South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

 

लगभग 3 करोड़ के राष्ट्रीय घोटाले में राजस्थान से पहली गिरफ्तारी

संदिग्ध आरोपियों के ऊपर पूरे भारत में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 74 शिकायतें हैं

 जिन राज्यों में आरोपियों ने धोखाधड़ी की है उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की पुलिस ने उसकी सूची को भी जारी किया है

आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर, केरला, कर्नाटाका, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बेंगल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार,दिल्ली गुजारत, हरयाणा, केरला, मध्यप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमीलनाडू, ट्रिपुरा, उत्तराखण्ड में शिकायतें सामने आईं

ब्यूरो रिपोर्ट 

स्टॉक मार्केट में निवेश कर जल्दी पैसे कमाने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को राजस्थान से किया गिरफ्तार

क्या है पूरा मामला

एक प्रकरण साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल निवासी शिकायतकर्ता के साथ इसी प्रकार की घटना घटित हुयी थी जिसमें शिकायतकर्ता को कथित रिया शर्मा नामक फेसबुक फ्रैण्ड व उसके कथित अंकल के द्वारा स्टॉक मार्केट में सेल व पर्चेज़ में शिकायतकर्ता को हुई हानि को वापस दिलाने व प्रोफिट दिलाने के लिये Forex trading के नाम पर वादी से OKX व LSEC App डाउनलोड करवाकर उनमें ट्रेडिंग हेतु रुपये ट्रांसफर कराकर कुल 65,09,550 /-रुपये (पैंसठ लाख नौ हजार पाँच सौ पचास रुपये) की धोखाधडी कर लेने सम्बन्धी शिकायत दर्ज करायी जिसके आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन उत्तराखण्ड, देहरादून पर मु0अ0स0 31/2023 धारा 420,120बी भादवि व 66डी आईटी एक्ट बनाम अज्ञात का अभियोग पंजीकृत किया गया तथा विवेचना साइबर थाने के निरीक्षक श्री विकास भारद्वाज के सुपुर्द की गयी।

स्टॉक मार्केट में प्रॉफिट का लालच देकर ठगी करने का गिरोह सक्रिय


अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा साक्ष्य संकलन से अभियुक्तों द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तथा प्रकाश में आया कि अभियुक्तो द्वारा शिकायतकर्ता से स्टॉक मार्केट में शिकायतकर्ता को हुई हानि को वापस दिलाने व प्रोफिट दिलाने के नाम पर वादी मुकदमा से धोखाधडी की गयी । जिसमें पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से तकनीकी विश्लेषण से अभियुक्तो द्वारा वादी मुकदमा को जो खाता संख्या व मोबाईल नम्बर दिये थे व धोखाधडी से प्राप्त की गयी धनराशि फर्जी आईडी पर खोले गये बैक खातो में प्राप्त की गयी थी उक्त खातों के खाताधारक की जानकारी प्राप्त की गयी व उक्त खाते का खाताधारक के सम्बन्ध में साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में प्रकाश में आये अभियुक्त गण 1.मनोज गुज्जर पुत्र हरनाम सिंह गुज्जर निवासी ग्राम फतेहपुर निकट प्राईमरी स्कूल पो0 बोल्डा थाना शाहपुर भीलवाड़ा राजस्थान उम्र 28 वर्ष 2. ओमप्रकाश कुमावत उर्फ हिमांशु पुत्र शंकर लाल कुमावत निवासी ग्राम गणेशपुरा निकट शिव मन्दिर अरनिया घोड़ा, थाना शाहपुरा भिलवाड़ा राजस्थान उम्र 22 वर्ष 3.रईस खानपुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम बोरेड़ा तहसील शाहपुरा निकट रवि किराना स्टोर के पास थाना शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान उम्र 23 वर्ष को शाहपुरा, भीलवाड़ा राजस्थान से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गण से घटना में प्रयुक्त 04 मोबाईल फोन, 02 क्रैडिट कार्ड, 02 डैबिट कार्ड, आधार कार्ड व पैन कार्ड बरामद किये गये ।

अपराध का तरीका

अभियुक्तगण द्वारा नामी गिरामी कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर आम जनता से वट्सएप / ई-मेल / दूरभाष व अन्य सोशल साईटों के माध्यम से सम्पर्क कर स्वयं को विभिन्न नामी-गिरामी कम्पनियों के अधिकारी / कर्मचारी बताकर स्टॉक मार्केट में सेल व पर्चेज़ में हुई हानि को वापस दिलाने व अतिरिक्त प्रोफिट दिलाने के नाम पर एप डाउनलोड करवाना । तत्पशचात उसमें निवेश कर अधिक लाभ कमाने का लालच देकर धोखाधड़ी से भिन्न-भिन्न लेन देन के माध्यम से धनराशि प्राप्त करते है व धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते है । अभियुक्तगणो द्वारा उक्त कार्य हेतु फर्जी सिम, आईडी कार्ड तथा फर्जी खातों का प्रयोग कर अपराध कारित किया जाता है ।

संदिग्ध आरोपी के ऊपर पूरे भारत में राष्ट्रीय साइबर पोर्टल पर 74 शिकायतें हैं

आंध्र प्रदेश, बिहार, जम्मू और कश्मीर, केरला, कर्नाटाका, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, वेस्ट बेंगल, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, बिहार,दिल्ली गुजारत, हरयाणा, केरला, मध्यप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमीलनाडू, ट्रिपुरा, उत्तराखण्ड में शिकायतें सामने आईं

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम

1- मनोज गुज्जर पुत्र हरनाम सिंह गुज्जर निवासी ग्राम फतेहपुर निकट प्राईमरी स्कूल पो0 बोल्डा थाना शाहपुर भीलवाड़ा राजस्थान – उम्र 28 वर्ष

2- ओमप्रकाश कुमावत उर्फ हिमांशु पुत्र शंकर लाल कुमावत निवासी ग्राम गणेशपुरा निकट शिव मन्दिर अरनिया घोड़ा, थाना शाहपुरा भिलवाड़ा राजस्थान – उम्र 22 वर्ष

3- रईस खानपुत्र मंसूर अली निवासी ग्राम बोरेड़ा तहसील शाहपुरा निकट रवि किराना स्टोर के पास थाना शाहपुरा भीलवाड़ा राजस्थान – उम्र 23 वर्ष

बारमद 
1. 04 मोबाईल फोन
2. 02 क्रैडिट कार्ड
3. 02 डैबिट कार्ड
4. आधार कार्ड व पैन कार्ड

पुलिस टीम- (थाना साईबर क्राईम) देहरादून
1- निरीक्षक विकास भार्द्वाज
2- उ0नि0 राजीव सेमवाल
3- अपर उ0नि0 सुरेश कुमार
4- कानि0 पवन पुण्डीर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड  आयुष अग्रवाल  द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व टिकट बुक करने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें ।

किसी भी प्रकार के ऑनलाईन जॉब / स्टॉक मार्केट हेतु एप्लाई कराने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें व शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें ।

 

इसके अतिरिक्त गिरफ्तारी के साथ-साथ साईबर पुलिस द्वारा जन जागरुकता हेतु अभियान के अन्तर्गत हैलीसेवा वीडियो साइबर पेज पर प्रेषित किया गया है। जिसको वर्तमान समय तक काफी लोगो द्वारा देख कर शेयर किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!