Big breaking अंकों के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन की 136 वीं जयंती मनाई गयी By सोहन सिंह चमोली
1 min readअंकों के जादूगर श्रीनिवास रामानुजन की 136 वीं जयंती मनाई गयी
By सोहन सिंह चमोली
“राष्ट्रीय गणित दिवस” के शुभ अवसर पर रा0इ0का0 ग्वाड़ देवलधार, दशोली(चमोली) में भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की 136 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम का आगाज़ दीप-प्रज्ज्वलन कार्यक्रम के साथ रामानुजन को याद करते हुए किया गया। तत्पश्चयात कृष्णा एवं साथियों के द्वारा सरस्वती वंदना का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में आगे भाषण, कविता, समूहगान, निबंध, कव्वाली, पेंटिंग, क्विज तथा नाटक प्रतियोगिताएँ आयोजित की गयी।
भाषण प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) में:
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- दिव्यांशु, अतुल व मयंकदीप, ने तथा भाषण प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में:प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- प्रिया, अंकिता व अंशिका , ने तथा निबंध प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) मेंप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- राधिका, आरुषि व सुहानी ने तथानिबंध प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में:प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- प्रिया, आस्था बिष्ट व अंकिता, प्राप्त किया
पेंटिंग प्रतियोगिता (सीनियर वर्ग) मेंप्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- प्रिया, दिव्यांशु व नवनीत कुँवर , ने तथा पेंटिंग प्रतियोगिता (जूनियर वर्ग) में:*
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- आस्था, आयुष प्रकाश व अनुराग, ने कविता गायन प्रतियोगिता में:प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः- सृष्टि, एंजल व अंशिका, ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम के आकर्षण का बिंदु दीपिका कुँवर और उनकी टीम द्वारा *”गणित की कव्वाली”* रही जिसमें भारत के महान गणितज्ञों की महान खोजों को दिखाया गया।
संयोगिता खाली और उनके साथियों ने *”रामानुजन गीत”* गाया जिसे गणित के महान जादूगर रामानुजन को समर्पित किया गया।
आरुषि और उनके साथियों ने रामानुजन कविता” गाकर अंकों के जादूगर रामानुजन को याद किया।
कुमकुम, सुहानी व साथियों द्वारा *”गणित की महत्ता”* पर नाटक प्रस्तुत किया गया।
इस सुअवसर पर विद्यालय के विद्वान गुरुजनों में ओ0पी0पुरोहित, डी0एस0नेगी तथा पी0एल0आर्य ने अपने विचारों को साझा किया तथा रामानुजन को उनके गणित के क्षेत्र में किये गए अमूल्य योगदान के लिए याद किया।
इस पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तथा मंच संचालन का कार्य गणित प्रवक्ता प्रभात रावत के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुई। जिसमें सभी छात्र-छात्राओं को गणित के व्यवहारिक पहलुओं से अवगत करवाकर टेक्सी कैब नंबर*और रामानुजन मैजिक स्क्वॉयर” के बारे में रोचक जानकारियों दी गयी।
कार्यक्रम का समापन प्रभारी प्रधानाचार्य चंदन पंवार द्वारा किया गया। इस अवसर पर एस0पी0फरस्वाण, पी0एल0आर्य, संगीता रावत, दीवान सिंह नेगी, ओ0पी0पुरोहित व मोहन सिंह आदि शिक्षक तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहे।