Election 2024 उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 , भाजपा ने तैयार किया चुनाव का चक्रव्यूह, 7 दिसंबर को होगी बैठक
1 min readउत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024 , भाजपा ने तैयार किया चुनाव का चक्रव्यूह, 7 दिसंबर को होगी बैठक
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
उत्तराखंड में भाजपा ने चुनाव की तैयारी को लेकर रणनीति बनाना शुरू कर दिया है 7 दिसंबर को राजधानी देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ पार्टी के सांसद और कई विधायको बैठक होने जा रही है।
कुल 36 सदस्यों की टीम 2024 के लोकसभा चुनाव की रणनीति को लेकर विचार मंथन करेगी राजपुर रोड के निजी होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । 7 दिसंबर को बैठक का आयोजन किया जाएगा
7 दिसंबर को लोकसभा चुनाव की लेकर होगी देहरादून में बैठक
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी का कहना है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में किस तरह की रणनीति बनानी है कौन-कौन से कार्यक्रम को तय करना है मसलन किन इलाकों में जनसभाएं होनी है कहां पर सम्मेलन किया जाना है । इन तमाम मुद्दों पर बैठक में चर्चा की जाएगी
36 सदस्यों की टीम लोकसभा चुनाव की बनाएगी रणनीति
23 ऐसी विधानसभाएं हैं जिसमें भाजपा ने 2022 के विधानसभा चुनाव के दौरान हार का सामना किया था उन क्षेत्रों में किस तरह से काम किया जाना है इसको लेकर तैयारी की जा रही है।
अल्पसंख्यक मोर्चा किसान मोर्चा महिला मोर्चा युवा मोर्चा पिछड़ा वर्ग एससी एसटी मोर्चे को दी गई जिम्मेदारी
अल्पसंख्यक बहुल इलाकों में सम्मेलन किया जाएगा ओबीसी बहुल इलाकों में पार्टी की जनसभाएं और रैलियां का प्लान तैयार किया गया है इसी तरह से एससी एसटी इलाकों में सम्मेलन जनसभा और बैठक का आयोजन करेगी।
ताकि पार्टी जिन क्षेत्रों में चुनाव के दौरान कम मत मिले थे वहां इजाफा किया जा सके पार्टी का फोकस इस बात पर भी है कि केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को कैसे आम जनमानस तक पहुंचाया जाए ।
इसके लिए महिला मोर्चा किसान मोर्चा अल्पसंख्यक मोर्चा युवा मोर्चा पिछड़ा वर्ग के साथ अन्य मोर्चे को जिम्मेदारी सौंप गई है जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति मोर्चा भी शामिल है सात मोर्चे लोकसभा चुनाव के सूत्रधार है जो विजय मंत्र के साथ मतदाताओं के बीच में जाएंगे।
2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने तैयार किया प्लान
आपको बता दे कि भाजपा ने उत्तराखंड में पांचो लोकसभा सीटों को 2014 में भी जीता था 2019 के लोकसभा चुनाव में भी भाजपा ने प्रदेश की पांचो सीटों पर जीत हासिल की थी मगर भाजपा अब 2024 के लोकसभा चुनाव में 75 फ़ीसदी मतों के साथ जीत हासिल करने का लक्ष्य रखा है।