लखनऊ केजीएमयू आवासीय फ्लैट में लगी आग, क्या कर रहे थे दो बच्चे
1 min readलखनऊ केजीएमयू के परिसर में लगी आग मचा हड़काम,
ब्यूरो रिपोर्ट
केजीएमयू के फेकल्टी आवास में भीषण आग लग गई मौके पर 6 दमकल की गाड़िया पहुंची केजीएमयू के फेकल्टी आवास में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया फैकेल्टी आवास बिल्डिंग में 6 फ्लोर पर डॉक्टर मालती मौर्या फ्लैट में आग लगी आग लगने का कारण रूम हीटर बताया जा रहा है
वही इस भीषण आग पर दमकल की 6 गाड़ियों ने काबू पाया मौके पर सीएफओ सहित थाना चौक और थाना वजीरगंज पुलिस मौजूद रहे
आग लगने से किसी तरह की कोई जनहानि नही हुई है घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया
वही सीएफओ ने जानकारी में बताया गया कि जब आग लगी तो बच्चे भी मौजूद थे जिनको सुरक्षित निकल लिया गया हैआग लगने का कारण शर्ट सर्किट बताया जा रहा है
महाराष्ट्र के फूलों से सजी अयोध्या, लाइव अयोध्या
.मंगेश कुमार मुख अग्नि सहमन अधिकारी शाम 4:27 पर आग लग गई जिसकी वजह से फ्लाइट में अपना तफरी मच गई उनका कहना है कि दो बच्चे पढ़ रहे थे उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया मौके पर सूचना सूचना मिलती ही मौके पर कई अधिकारी और 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंची जनरेटर तत्काल हाइड्रोलिक सिस्टम से सिक्स फ्लोर पर आग बुझाने का काम शुरू किया
Ayodhya live प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सीएम योगी ने क्या की अपील ? अयोध्या से लाइव
उनका कहना है कि जिस तरह से आग लगने का की सूचना मिली और बड़ी सूझबूझ के साथ 5 मिनट के जवानों ने आग पर काबू पाया है प्रथम दृश्यता शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है मगर इसकी जांच की जा रही है या फिर मैं 60 सर्किट में या कोई और बात है जिस तरह से घटना सामने आई है ऐसे में मौके पर पुलिस के अधिकारी भी पहुंच कर मना किया है केजीएमयू के आवासीय परिसर में हुई घटना से लोगों में हड़कंप देखा गया है ।
मात्र 3539 रुपए में अयोध्या की हेलीकॉप्टर से करो यात्रा
मौके पर पहुंचे अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं आज पर काबू पा लिया गया है किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है