उत्तराखंड : आधुनिक प्रशिक्षण युवाओं के लिए है जरूरी: विनय यादव
1 min readआधुनिक प्रशिक्षण युवाओं के लिए है जरूरी: विनय यादव
रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
मदन मोहन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय द्वाराहाट, अल्मोड़ा में देवभूमि उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद व उच्च शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वाधान में दो दिवसीय बूट कैंप का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्रोफेसर डी0एस0 कुवर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए देवभूमि उद्यमिता योजना के नोडल अधिकारी डॉ प्रकाश चंद्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में विस्तार से बताया।
आधुनिक प्रशिक्षण है जरूरी
युवाओं के बेहतर भविष्य बनाने को लेकर जहां सरकारी स्तर पर भी विचार मंथन किया जा रहा है। कौशल विकास विभाग लगातार युवाओं को तरह-तरह का प्रशिक्षण दे रहा है ताकि युवा बेहतर तरीके से अपने भविष्य को बना सकें।
विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का परिचय दे सके, उसे लिहाज से इस तरह का प्रयास काफी महत्वपूर्ण समझा जा रहा है क्योंकि आज सर्विस सेक्टर में युवाओं की सबसे ज्यादा मांग हो रही है खासतौर से प्रशिक्षित युवाओं की सबसे ज्यादा मांग हो रही है जिसके दृष्टिकोण से इस तरह का प्रयास और युवाओं को अलग-अलग सेक्टर के बारे में जानकारी देना और उन्हें उसके लिए तैयार करना आज के आधुनिक युग की मांग हो चुकी है।
स्किल डेवलपमेंट से बनता है बेहतर करियर
भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद से आए हुए विषय विशेषज्ञ विनय यादव ने देवभूमि उद्यमिता योजना पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत करते हुए कहा कि उत्तराखंड में उद्यमिता के विभिन्न संभावनाएं हैं तथा इन संसाधनों को अवसर में परिवर्तित कर एक अच्छा स्टार्टअप प्रारंभ किया जा सकता है।
वक्ताओं ने छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए अपने स्टार्टअप तथा उद्यमिता के अनुभव को साझा किया। साथ ही वित्तीय सहायता कैसे ली जाए और किन माध्यमों से वित्त मिल सकता है तथा ई कॉमर्स के बारे में विस्तृत रूप से बताया।
वनस्पति विज्ञान विभाग प्रभारी डॉक्टर विपिन चंद्र सुयाल ने मशरूम उत्पादन, मौन पालन तथा फ्लोरीकल्चर से संबंधित उद्यमिता पर विचार प्रस्तुत किये।
Uttrakhand UCC का ड्राफ्ट तैयार, 2 फरवरी को मिलेगा ड्राफ्ट, उत्तराखंड में लागू होगी UCC
कार्यक्रम का संचालन हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ निशा द्वारा किया गया तथा इस पुरे कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त विद्वान प्राध्यापक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।