Uttrakhand UCC का ड्राफ्ट तैयार, 2 फरवरी को मिलेगा ड्राफ्ट, उत्तराखंड में लागू होगी UCC
1 min read
UCC का ड्राफ्ट तैयार, 2 फरवरी को मिलेगा ड्राफ्ट, उत्तराखंड में लागू होगी UCC
ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि उत्तराखंड में जल्द समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया जाएगा 2 फरवरी को प्रदेश सरकार को ड्राफ्ट मिलने जा रहा है और इसी के साथ प्रदेश में नया कानून देखने को मिलेगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि सरकार गंभीरता के साथ इस दिशा में काम कर रही है जिस तरह से कमेटी ने सभी वर्गों , संगठनो ,समुदायों के साथ में बातचीत की है और उनके सुझाव ले लिया है ऐसे में जल्द ही प्रदेश में समान नागरिक संहिता का कानून देखने को मिल सकता है।
खासतौर से प्रदेश सरकार इस दिशा में बड़ा कदम उठा रही है 5 फरवरी से विधानसभा का विशेष सत्र होने जा रहा है जिसमें सरकार UCC को एक कानून का अमलीजामा पहन सकती है
समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी 2 फरवरी को ड्राफ्ट प्रदेश सरकार को सौंपेगी। हम देवभूमि उत्तराखण्ड के मूल स्वरूप को बनाए रखने के लिए संकल्पित हैं।#UCCInUttarakhand pic.twitter.com/SDfIdv6azN
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) January 29, 2024
समान नागरिक संहिता का UCC ड्राफ्ट बनाकर तैयार 2 फरवरी को सरकार को मिलेगा ड्राफ्ट
पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश में भाजपा ने इस बात का ऐलान किया था कि उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बनेगा जहां पर समान नागरिक संहिता को लागू किया जाएगा मगर जिस तरह से सरकार काम कर रही है माना जा रहा है कि फरवरी महीने में उत्तराखंड देश का ऐसा राज्य बनेगा जहां पर समान नागरिक संहिता कानून को लागू किया जाएगा
उत्तराखंड देश का बनेगा पहला राज्य जहां UCC कानून होगा लागू
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ए एन आई न्यूज़ को दिए इंटरव्यू में बताया कि जल्द ही समान नागरिक संहिता ड्राफ्टिंग कमिटी सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपने जा रही है सरकार रिपोर्ट की स्टडी करेगी और इसके बाद सरकार सदन के पटल पर ड्राफ्ट को लेकर आएगी जहां ड्राफ्ट एक कानून का रूप लेगा
Train start Haridwar to Ayodhya, सीएम धामी ने हरिद्वार से अयोध्या के लिए ट्रेन का किया फ्लैग ऑफ
ड्राफ्ट कमेटी ने आम लोगों के साथ में अधिवक्ताओं संगठनों समुदायों जनजातीय और कानून के जानकारों से राय शुमारी की है जिसके आधार पर ड्राफ्ट को तैयार किया गया है जिस तरह से कमेटी ने ड्राफ्ट को तैयार किया है माना जा रहा है कि आने वाले 2 से 3 दिन में जब ड्राफ्ट सरकार के पास में आ जाएगा तो सरकार इसे एक कानून का रूप देगी।
2 फरवरी को कमेटी सौंपेगी समान नागरिक संहिता का ड्राफ्ट, आगामी विधानसभा सत्र में लाएँगे विधेयक..शीघ्र लागू होगा UCC#UCCInUttarakhand pic.twitter.com/Sope4bnjOF
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) January 29, 2024