5 फरवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान
1 min read
5 फरवरी को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा घेराव का किया ऐलान
ब्यूरो रिपोर्ट
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने 5 फरवरी को विधानसभा घेराव करने का ऐलान किया है। आंगनवाड़ी संघ का कहना है कि सरकार उनके मानदेय को काफी लंबे अरसे से नहीं बढ़ाया है ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द उनकी मानदेय को बढ़ाना चाहिए।
आंगनवाड़ी भवन का किराया भी नहीं दिया जा रहा है जिससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फोन को भी रिचार्ज नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से कई तरह की तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण दूलाई का भी पैसा नहीं दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश बनेगा दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था का देश : आशा नौटियाल
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरकार से सीनियरिटी के आधार पर मानदेय बढ़ाने की मांग कर रही है राजधानी देहरादून में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की बैठक में निर्णय किया गया है कि आगामी विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान विधानसभा का घेराव किया जाएगा।
प्रदेश भर के आंगनबाड़ी के कार्यकर्ता शामिल होंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संघ के अध्यक्ष रेखा का कहना है कि कार्यकर्ताओं के रिटायरमेंट होने पर उन्हें 20 लख रुपए की मदद भी दी जानी चाहिए इतना ही नहीं सरकार कई तरह की योजनाओं का संचालन कर रही है मगर सरकारी योजनाओं से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वंचित रखा जाता है ऐसे में उन्होंने सरकार से मांग की है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मांगों के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए । और उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाना चाहिए।
फिलहाल जिस तरह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है ऐसे में देखना इस बात का होगा कि विभागीय स्तर पर किस तरह से उनकी मांगों के बारे में विचार मंथन किया जाता है विशेष सत्र के दौरान सरकार कई तरह के विधयेक को लाने का ऐलान किया है तो ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान विभिन्न संगठनो ने विधानसभा का घेराव करने का ऐलान किया है उनकी मांगों को लेकर विपक्ष सदन में सवाल भी उठा सकता है।