Big breaking कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023 संपन्न कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में हुई परीक्षा
1 min readकनिष्ठ सहायक परीक्षा 2023 संपन्न कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच में हुई परीक्षा
- रिपोर्ट ललित बिष्ट
अल्मोड़ा
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से आयोजित कनिष्ठ सहायक की लिखित परीक्षा अल्मोड़ा जनपद में शांति पूर्ण ढंग से संपन्न हुई।
परीक्षा सुबह 11 से 01 बजे तक पहली पाली में संपन्न कराई गई। परीक्षा से पूर्व जिले के सभी केंद्रों में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे।
जिसमें जिलेभर में परीक्षा को लेकर 29 केंद्र बनाये गये थे। इस परीक्षा में कुल पंजीकृत 7256 अभ्यर्थियों में 5696 ने परीक्षा दी। जबकि 1560 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे।
परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। जिलेभर के सभी परीक्षा केंद्रों में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई थी। वहीं पुलिस ने परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी में कैमरे से पैनी नजर रखी हुई थी क्यूआरटी टीम द्वारा लगातार गश्त कि गई।
साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर अफवाह फैलाने वालों पर भी सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।
कनिष्क सहायक की परीक्षा आज पूरे प्रदेश में संपन्न हुई है पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सकुशल परीक्षा को संपन्न कराया गया है आपको बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा होने वाली परीक्षा को शांतिपूर्ण पारदर्शी निष्पक्षता के साथ कराई जाए अगर कहीं भी कोई किसी तरह से गड़बड़ी करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कानून संगत सख्त कदम उठाए जाए क्योंकि प्रदेश सरकार ने नकल माफियाओं पर नकेल कसने के लिए नकल विरोधी अध्यादेश लेकर आई है।
इससे नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी क्योंकि अगर कोई नकल माफिया नकल कराने की कोशिश करता है यह किसी तरह से रिश्वत देकर काम कराने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ उत्तराखंड नकल रोधी अध्यादेश के तहत कार्रवाई की जाएगी और उसकी संपत्ति को भी जप किया जाएगा इस दिशा में कदम उठाया है आज अल्मोड़ा में भी परीक्षा को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न कराया गया है।