Haldwani हल्द्वानी में पांच आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
1 min readहल्द्वानी में पांच आरोपी गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी
ब्यूरो रिपोर्ट
बनभूलपुरा मामले में नैनीताल पुलिस ने 05 उपद्रवी किये गिरफ्तार
08.02.2024 को बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित घटना मामले में 1 नगर निगम एवं 02 पुलिस की तहरीर पर कुल-03 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं। मामले में टीमों का गठन किया गया है।
CCTV एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर 05 अभियुक्तो की गिरफ्तारी* की गई है।
वनभूलपुरा क्षेत्र को छोड़कर अन्य क्षेत्र में कर्फ्यू हटा दिया गया है।
अति आवश्यक सामग्री की आपूर्ति सामान्य चल रही है।
थाना बनभूलपुरा को सुचारू रूप संचालित किया जा चुका है, *थाने पर समस्त कार्य सुचारू रूप से चल रहे हैं।
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीमें गठित* की गई है जो गिरफ्तारी के लिए कार्य कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण
1. महबूब आलम पुत्र अब्दुल रउफ निवासी लाईन नं0-16. बनभूलपुरा
2. जिशान परवेज पुत्र स्व० जलील अहमद निवासी वार्ड नं0-21, इन्द्रानगर लाईन नम्बर-14, वनभूलपुरा ।
3: अरशद पुत्र अमीर अहमद निवासी लाईन नं0-12, बनभूलपुरा।
4. जावेद सिद्दकी पुत्र स्व० अब्दुल मोइन निवासी लाईन नं0-17, बनभूलपुरा ।
5. अस्लम उर्फ अस्लम चौधरी पुत्र स्व० इब्राहिम निवासी लाईन नं0-03, बनमूलपुरा ।
प्रदेश सरकार ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं 15 दिन में मजिस्ट्रियल जांच की रिपोर्ट आ जाएगी आगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी जिस तरह से कार्रवाई की गई है ऐसे में अभी तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है पुलिस का कहना है कि अभी बनभूल पुरा इलाके में कर्फ्यू जारी है। बाकी इलाकों से कर्फ्यू को हटा लिया गया है। आवश्यक सामानों की भी सप्लाई की जा रही है ।
पुलिस का कहना है कि थाने का संचालन सुचारु रूप से शुरू हो गया है थाने पर सभी तरह के काम किया जा रहा हैं उनका कहना है कि दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और गिरफ्तारी के लिए भी टीम जगह-जगह दबिश दी जा रही है शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आम लोगों से अपील की जा रही है।।