Himalayan basket सीएम धामी ने हिमालयन बास्केट का किया शुभारंभ
1 min readHimalayan basket सीएम धामी ने हिमालयन बास्केट का किया शुभारंभ
हमारा स्वप्न और संकल्प है कि एक आदर्श चंपावत बनाएं
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में हिमालयन बास्केट का शुभारंभ किया।
Startup in Uttarakhand Sumit and Sneha byCM Dhami
Himalayan basket के युवा स्वरोजगार के क्षेत्र में लगातार नई बुलंदियों को हासिल कर रही है चंपावत के रहने वाले सुमित और स्नेहा ने स्वरोजगार के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाया उन्होंने अपने स्टार्टअप को शुरू किया बेरी के क्षेत्र में स्टार्टअप से आज उनको प्रदेश में एक नए ब्रांड के तौर पर जाना जा रहा है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज वर्चुअल तरीके से उनके बिस्कुट का शुभारंभ किया.
Himalayan basket launched by cm Pushkar Singh Dhami
मुख्यमंत्री ने चंपावत से वर्चुअल रूप से जुड़े लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हिमालयन बास्केट की शुरुआत वर्ष 2018 में सुमित और स्नेहा थपलियाल ने की थी। उन्होंने कहा कि सुमित पेशे से एक इंजीनियर हैं और स्नेहा एक मार्केटिंग पेशेवर हैं। देवभूमि से होने के कारण, दोनों हमेशा स्थानीय लोगों को रोजगार देने के लिए कुछ अलग करना चाहते थे।
Rashtriy Shoshit Samaj Party (RSSPP) Swami Prasad Maurya ने बनाई नई पार्टी
Himalayan basket Sumit Sneha
मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों ने डेयरी, खेती और उनके पहलुओं से संबंधित विकल्पों पर विचार कर हिमालयन बास्केट की स्थापना का निर्णय लिया।
Timer bam बनाने वाली मास्टरमाइंड इमराना गिरफ्तार
हिमालयन बास्केट के तहत दूध, हल्दी, पुदीना जैसे कृषि उत्पाद खरीदकर इनसे अलग-अलग उत्पाद बनाकर विदेशों में सप्लाई करते हैं। उत्पाद बनाने के लिए 200 से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।
in dairy sector youth Sumit and Sneha launch Himalayan biscuit
मुख्यमंत्री ने कहा कि दूध से बनने वाले उत्पाद ‘चुरपी’ और ‘घी’ की अधिक डिमांड है। क्योंकि चुरपी गाय के दूध से बना एक विशेष कठोर पनीर है और दोनों ने उत्तराखंड में इसके उत्पादन का बीड़ा उठाया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस तरह सरकार और जिला प्रशासन की मदद से दोनों को बागवानी कोल्ड स्टोर लीज पर मिला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग भी इस क्षेत्र में काम कर रहे हैं हमारी सरकार उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा स्वप्न और संकल्प है कि एक आदर्श चंपावत बनाएं। इसके लिए हमें चाहिए कि चंपावत के जो भी उत्पाद हैं, वो सभी आदर्श होने चाहिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी नवनीत पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल मेहरा आदि उपस्थित रहे।