Big breaking LNS क्लब ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का पर्व
1 min readLNS क्लब ने हर्षोल्लास के साथ मनाया होली का पर्व
ब्यूरो रिपोर्ट
एलएनएस क्लब देहरादून रेनबो उड़ान की तरफ से अध्यक्षा अमिता शर्मा के नेतृत्व में होली सेलिब्रेशन किया जिसमें होली तीज प्रथम द्वितीय तृतीय विनर घोषित किया।
साथ में डिस्ट्रिक्ट से दी गई श्री राधा की पेंटिंग में प्रथम द्वितीय तृतीय विजेता की घोषणा की जिसमें प्रथम मृदुला डंगवाल द्वितीय प्रभा सलूजा तृतीय पल्लवी बडोनी को विजेता दिया गया।
होली क्वीन जिसमें फर्स्ट शालू शर्मा सेकंड सुरभि राजवंशी कविता नेगी को पुरस्कार दिया गया।प्रोग्राम बड़ी धूमधाम से मृदुला डंगवाल के प्रांगण में मनाया गया और फूलों की होली खेली गई।
अध्यक्ष अमित शर्मा का कहना है कि होली रंगों का त्यौहार है और इसे बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया जा रहा है उत्तराखंड में कुमाऊं और गढ़वाल में अलग-अलग होली का चलन रहा है जो पारंपरिक होली आज भी देखने को मिलती है।
उनका कहना है कि बदलते हुए आम लोगों की जीवन शैली में आज भी हमारे त्योहारों का बहुत ही महत्व है । यही वजह है कि होली के त्यौहार को बहुत ही हर्ष और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।
Environment of India होली पर भारत के कई राज्यों में पारा होगा 40 डिग्री के पार
उनका कहना है कि रंगों के त्योहार होली में लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर गले लगाते हैं होली की सबसे बड़ी खूबसूरती भी है क्योंकि अनजान व्यक्ति से भी लोग इस त्यौहार में मिलते हैं और उनसे उन्हें बधाई देते हैं।
प्रधानमंत्री को “ऑर्डर ऑफ द ड्रुक ग्यालपो” से सम्मानित किया गया
आज के कार्यक्रम के मौके पर बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ में अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया और उन्होंने अपने अनुभव को भी साझा किया होली न सिर्फ रंगों का त्यौहार है बल्कि होली का मतलब भी है मिलन
होली आम लोगों के जीवन में उत्साह और उमंग लेकर आती है उन्होंने इस मौके पर क्लब के सभी पदाधिकारी और क्लब से जुड़े सभी सदस्यों का भी आभार जताया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी
Jhanda Mela Dehradun श्री झण्डे जी मेले की भव्यता,बढ़ाने पंजाब से पहुंची पैदल संगत
होली सबके जीवन में उत्साह उमंग उल्लास लेकर आए और लोग होली के त्यौहार को भाईचारे और सद्भावना के साथ मनाए ।