Big news मऊ के लाल चंद्राश ने रचा इतिहास
1 min read
मऊ के लाल चंद्राश ने रचा इतिहास
आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा मे पूरे देश मे टॉपकर बढाया जिले का सम्मान
मऊ मऊ जनपद के छात्रों ने निरंतर सफलता अर्जित पूरे देश में ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण विश्व में अपनी पहचान कायम करने की तरफ निरंतर अग्रसर हैं और आज इसी की एक बानगी मऊ जनपद के बख्तावरगंज मुहल्ले के निवासी सुमन्त राय के पुत्र चंद्राश राय ने आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा मे पूरे देश मे प्रथम स्थान हासिल कर अपने शहर व प्रदेश का नाम रोशन किया है। और जैसे ही मुहल्ले के लोगो को चन्द्राश की सफलता की जानकारी मिली, वे खुशियो से झूम उठे और उनके बाबा रामनयन राय को मिठाई खिलाकर बधाई दिये। बताते चलें कि चंद्राश ने आईसीएसई बोर्ड की 10 वीं परीक्षा मे 99:8 प्रतिशत अंक हासिल कर यह कामयाबी हासिल की है।
जनपद समस्त शैक्षणिक संस्थाओं और समाज सेवियों तथा चिकित्सकों ने चंद्राश की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए इसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
बताते चलें कि चंद्राश लखनऊ के सिटी मांटेसरी स्कूल के छात्र है। वहीं पर उनके पिता लखनऊ स्थित एक इंटर कालेज मे प्रवक्ता है जबकि माता सविता राय बाराबंकी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय मे अध्यापिका है।