गाजीपुर इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा को किया गया सम्मानित
1 min readगाजीपुर इंटरमीडिएट की टॉपर छात्रा को किया गया सम्मानित
अकील अहमद गाजीपुर
बहादुरगंज गाज़ीपुर۔ उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा संचालित बोर्ड परीक्षा में राजेश्वरी इण्टर कॉलेज बहादुरगंज की छात्रा नंदिनी मद्धेशिया ने इण्टरमीडिएट में 500 में 451 नम्बर प्राप्त कर अपना तथा अपने परिजनों और विद्यालय का नाम रौशन कर दिया है। नंदिनी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी कड़ी मेहनत और माता पिता के आशीर्वाद और गुरुजनों की सही सलाह और कठिन परिश्रम को दिया है और आगे वह इंजीनियरिंग कर देश की सेवा करना चाहती है.
रणनीति लगन और मेहनत से मिलती है कामयाबी
कहते इंसान का सबसे बड़ा हुनर उसकी विद्या है और जो व्यक्ति विद्या को गंभीरता पूर्वक ग्रहण कर लेता है उसे जीवन भर सफलता मिलती रहती है विद्या का अर्थ ही ज्ञान है और जिसे ज्ञान हो जाता है वह चाहे विज्ञान का क्षेत्र सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र हो या जल थल नभ में कोई अपना कैरियर बनाना चाहता हो तो उसे सफलता अवश्य मिलती है संस्कृत में श्लोक है विद्या ददाती विनयम, विद्या से ही विनय आती है विद्या वह धन है जिसे कोई चुरा नहीं सकता है ।
Big news BJP Uttrakhand सामाजिक आर्थिक सर्वे, कांग्रेसी लूट का खतरनाक इरादा : बंसल
नंदिनी ने अपने शिक्षकों का जताया आभार
नंदिनी की सफलता पर राजेश्वरी इण्टर कॉलेज के प्रबंधक श्री सुरजीत प्रजापति ने कहा कि नंदिनी शुरू से ही कठिन परिश्रम करने वाली छात्रा है और गुरुजनों की मेहनत ने उसकी सफलता में चार चांद लगा दिया है उन्होंने पूरे स्टाफ की तरफ से नंदिनी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हम सबकी दुआ है कि नंदिनी इसी प्रकार सफलता प्राप्त करते हुए कामयाबियों की बुलंदी को छूते हुए हमेशा आगे बढ़ते रहे और अपने परिवार और देश के काम आए। इसी क्रम में आज विद्याजय में नंदिनी को साइकिल देकर सम्मानित किया गया सभी स्टाफ और परिजन नंदिनी की सफलता पर प्रसन्नचित दिखाई दिए।
इस अवसर पर सुरजीत प्रजापति, अमरनाथ कुशवाहा, जयप्रकाश शर्मा, आशीष मसीह, रमेश सिंह, विजेन्द्र सर,आरती मैम, रामकेवल सर, शमशेर सर, प्रीति मौर्या, ममता मैम, नीलम मैम इत्यादि मौजूद थे।