Big news नोडल अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बेहतर खाने रहने की व्यवस्था की उठाई मांग
1 min read
नोडल अधिकारी और कर्मचारियों के लिए बेहतर खाने रहने की व्यवस्था की उठाई मांग
ब्यूरो रिपोर्ट
गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में शासकीय ड्यूटी दे रहे सचिवालय के सभी नोडल अधिकारियों व सहयोगी कर्मचारियों तथा राज्य संपत्ति विभाग के वाहन चालकों के रहने ठहरने के लचर इंतजाम व व्यवस्था तथा विधानसभा सचिवालय की अव्यवस्थाओं के विरुद्ध आज सचिवालय संघ द्वारा तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी द्वारा बताया गया है कि गैरसैंण में आयोजित विधानसभा सत्र में ड्यूटी दे रहे नोडल अधिकारी व अन्य सहयोगी कार्मिकों द्वारा सचिवालय संघ को संज्ञान कराया गया है कि वहां पर रहने हेतु पर्याप्त कक्ष की उपलब्धता नहीं है तथा न ही खाने की गुणवत्ता उचित है। विधान सभा सचिवालय की ओर से खाने के जो इंतजाम किए गए हैं, वह बहुत ही निम्न कोटि के हैं तथा सभी लोगों को एक साथ खाने का इंतजाम किए जाने से वहां अफरा-तफरी का माहौल है,।
लंबी कतारों में लगकर अत्यंत दयनीय स्थिति में हमारे लोग वहां खाने को मजबूर है, इस तरह की व्यवस्था बहुत ही दयनीय व निंदनीय है। जबकि वहीं दूसरी ओर उच्चाधिकारियों व महानुभावों के लिए उच्च कोटि की पृथक व्यवस्था की गई है।
जहां पर हमारे नोडल अधिकारियों व अन्य सहयोगी कार्मिकों को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है, यह दोहरी व्यवस्था स्वागत योग्य नहीं कही जा सकती। सचिवालय संघ ऐसी दोहरी व्यवस्था का प्रबल विरोध करता है तथा विधानसभा सचिवालय विशेषकर अध्यक्ष विधानसभा से उक्त कमियों का तत्काल निराकरण करते हुए नोडल अधिकारियों व सहयोगी कार्मिकों के लिए पर्याप्त कक्ष की व्यवस्था तथा उच्च कोटि के खानपान की व्यवस्था सुनिश्चित कराए जाने की मांग करता है।
भराड़ीसैंण में होने वाले विधानसभा सत्र में इस तरह की अव्यवस्थाओं को देखते हुए सचिवालय संघ की सरकार से भविष्य के लिए यह मांग भी है कि विधानसभा सचिवालय द्वारा बरती जा रही अव्यवस्थाओं के मद्देनजर अब आगे से सचिवालय सेवा से किसी भी अधिकारी को नोडल अधिकारी के रूप में तभी तैनात किया जाए जब तक उनके रहने के लिए पर्याप्त कक्ष व उच्च कोटि के भोजन इत्यादि की व्यवस्था दुरुस्त न कर ली जाए।