आगरा पत्नी को पढ़ाया, अब फूट-फूट कर रोया पति
1 min readआगरा पत्नी को पढ़ाया, अब फूट-फूट कर रोया पति
ब्यूरो रिपोर्ट
काउंसलिंग के दौरान पति काउंसलर के सामने फूट-फूट कर रोने लगा पति बोला मैंने पढ़ा लिखा कर पत्नी को इस काबिल बनाया आज वह नर्स बन चुकी है अच्छी तनख्वाह मिलती है पत्नी का रहन-सहन पूरी तरह से बदल चुका है मगर पत्नी अब पति के साथ खड़ा नहीं होना चाहती है।
अपने पति के साथ खड़ा होने पर पत्नी को शर्म आ रही है आपको बता दें कि यह मामला प्रयागराज के एसडीएम ज्योति मौर्य की तरह से आया है जहां एक पति ने अपनी पत्नी को पढ़ा लिखा कर नर्स बना दिया और आज फूट-फूट कर रो रहा है यह पूरा मामला आगरा का है ।
काउंसलिंग सेंटर में पहुंचे पति का कहना है कि वह एक मजदूर है मजदूरी करके अपनी पत्नी को उन्हें उसने अपने पैर पर खड़ा होने के लिए नर्स बनाया अपने जीवन की सारी कमाई को पत्नी को पढ़ना और नौकरी लगने तक खर्च कर दिया ।
आज पत्नी उसके साथ खड़ा नहीं होना चाहती है पति का कहना है कि पत्नी अपने तीन बच्चों को लेकर अलग रह रही है और उसे मल्टीनेशनल कंपनी में काम करने वाला एक युवक पसंद आ गया है जिसके साथ वह रहना चाहती है मगर मामला काउंसलिंग तक पहुंच गया ।
वहीं पत्नी का कहना है की पति ने पढ़ाया है कोई एहसान नहीं किया है मेहनत और लगन तो उसने की है और मेहनत और लगन की बदौलत ही उसने नौकरी हासिल की है ।
जिस युवक को पसंद करती है वह बड़ी कंपनी में ऊंचे पद पर है अब वह पति के साथ किसी की कीमत पर रहना नहीं चाहती वही काउंसलर डॉक्टर सतीश खिरवार का कहना है कि पति-पत्नी के मसले को लेकर काउंसलिंग की जा रही है और अब उन्हें अगली डेट पर बुलाया गया है जिसमें उनके परिजन भी शामिल होंगे और पूरे मामले को लेकर काउंसलिंग कराई जाएगी।
लेकिन जिस तरह से पत्नी का मन बदला है ऐसे में स्थानीय लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं।
पति-पत्नी के बीच काफी समय से इसी बात को लेकर विवाद चल रहा है दोनों के बीच विवाद का मामला काउंसलिंग तक पहुंच गया है अब लोग सवाल पूछ रहे हैं कि तीन बच्चों की मां आखिर दूसरी शादी क्यों करने जा रही है ?