Big news Ghazipur चंद्रप्रकाश के तूफानी दौरे से गाजीपुर में गरमाई सियासत आखिर क्यों ?
1 min readचंद्रप्रकाश चौहान ने किया जहूराबाद का तूफानी दौरा
अकील अहमद
कासिमाबाद गाजीपुर
राष्ट्रीय चौहान महासंघ के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौहान ने रविवार को अपने सहयोगियों के साथ जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों सोनबरसा, सुकहा, कुतुबपुर, मरदह, नोनरा, कोदई, उचौरी व जानूपुर का भ्रमण कर समाज के लोगों से संपर्क किया।
राष्ट्रीय चौहान महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र प्रकाश चौहान ने जहां कासिमाबाद गाजीपुर के कई इलाकों में तूफानी दौरा किया समाज के विशिष्ट लोगों के साथ मुलाकात की और क्षेत्र के विकास के साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की।
इसको लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं आपको बता दें कि चंद्र प्रकाश चौहान ने जिस तरह से तूफानी दौरा क्षेत्रों का किया है इसे उन्होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी भी ली है किस तरह से जनप्रतिनिधि कार्य कर रहे हैं और आगे का क्या प्लान तैयार किया गया है क्योंकि क्षेत्र में बुनियादी विकास के मुद्दे अभी भी जस के तस बने हुए हैं ।
ऐसे में जन बुनियादी मुद्दों को लेकर उन्होंने आम लोगों से राय भी जानी और उनकी नब्ज को टटोलने की कोशिश की आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास के लिए किन बड़ी योजनाओं परियोजनाओं पर कार्य करने की जरूरत है । उसको लेकर भी उन्होंने फीडबैक लिया है ताकि आने वाले दिनों में क्षेत्र के विकास के लिए बेहतर कार्य किया जा सके।
उन्होंने समाज के लोगों से एकजुट होने का आवाहन किया। कहा कि समाज पृथ्वीराज चौहान के प्रकार और वीरता और उनके समर्पण त्याग से हमेशा समाज के लोगों को सीख लेनी चाहिए।
आपको बता दें कि चंद्रप्रकाश चौहान का मुंबई में बड़ा कारोबार है वे जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा के करीबी हैं। उनके विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण को लेकर राजनीति पंडितो द्वारा कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
इस दौरान समाजसेवी गिरेंद्र चौहान, रामजन्म चौहान, तेज बहादुर चौहान व धनंजय चौहान आदि मौजूद रहे।