Attack on Trump पूर्व राष्ट्रपति पर कातिलाना हमला, हमलावर को सुरक्षा जवानों ने मार गिराया
1 min read

पूर्व राष्ट्रपति पर कातिलाना हमला, हमलावर को सुरक्षा जवानों ने मार गिराया attack on Trump in America
ब्यूरो रिपोर्ट
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर रैली को संबोधित करते हुए कातिलाना हमला हुआ है जिसमें पूर्व राष्ट्रपति घायल हो गए हैं गोली चलने की आवाज से रैली के दौरान हड़कमप मच गया लोगों में अपरा तफरी हो गई जिस समय गोली की आवाज सुनाई पड़ी।
सीक्रेट सर्विस के जवानों ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने कब्जे में लिया
सीक्रेट सर्विस के जवानों ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अपने घेरे में ले लिया और इस स्नाइपर गन से हमलावर पर जवाबी कार्रवाई की गई बताया जा रहा है कि जिसमें एक हमलावर मार गिराया गया है जबकि दूसरे को भी गोली मारने की बात कही गई है लोकल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस घटना की जानकारी दी है
बीबीसी रिपोर्ट के मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप पर उसे वक्त हमला हुआ जब वह एक चुनावी जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
https://x.com/BBCBreaking/status/1812263010926215240?s=19
अमेरिकी राष्ट्रपति जो वाइडन ने घटना की निंदा
अमेरिका के राष्ट्रपति जो वाइडर ने इस घटना की निंदा की है उनका कहना है कि हमले के लिए लोकतंत्र में कोई जगह नहीं है उन्होंने कहा कि घटना की जांच कर रही है।
फिलहाल सोशल मीडिया पोस्ट पर कई तस्वीरें भी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आई है जिसमें उनका सुरक्षा घेरे में लिया दिखाया गया है । हमला क्यों हुआ हमलावर कौन थे और हमले के पीछे क्या मंशा थी इसकी फिलहाल जांच चल रही है।
लोकल एडमिनिस्ट्रेशन की टीम मौके पर पहुंचकर फॉरेंसिक एविडेंस भी जुटा रही हैडोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले को लेकर दुनिया भर की मीडिया में सुर्खियां देखने को मिल रही है।
सीक्रेट सर्विस ने एक बयान में कहा, “13 जुलाई की शाम पेनसिल्वेनिया में ट्रंप की रैली में एक घटना घटी. सीक्रेट सर्विस ने सुरक्षात्मक उपाय लागू कर दिए हैं और पूर्व राष्ट्रपति सुरक्षित हैं. यह अब एक एक्टिव सीक्रेट सर्विस जांच है और आगे की जानकारी उपलब्ध होने पर जारी की जाएगी.”
डोनाल्ड ट्रंप पेनसिल्वेनिया के बटलर शहर में चुनावी रैली को संबोधित करने आए थे. वह रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद के दावेदार हैं।
स्थानीय समय के मुताबिक शाम 6 बजे ट्रंप ने अपने भाषण की शुरुआत की तभी गोलियों की आवाज आने लगी ये सुनकर ट्रंप की सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस के जवानों ने तुरंत एक्शन लेते हुए उन्हें घेर लिया।