शिक्षा विभाग के ट्रांसफर पॉलिसी पर गेस्ट शिक्षकों ने जताई नाराजी , आंदोलन की दी चेतावनी ?
1 min readशिक्षा विभाग के ट्रांसफर पॉलिसी पर गेस्ट शिक्षकों ने जताई नाराजी , आंदोलन की दी चेतावनी ?
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड के 13 जिलों में विभिन्न स्कूलों में पिछले 9 साल से अपनी सेवाएं दे रहे गेस्ट टीचर ट्रांसफर पॉलिसी से प्रभावित हो रहे हैं पिछले 9 साल से विद्यालय में छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषय पढ़ रहे हैं
पठन-पाठन में अपना योगदान दे रहे गेस्ट टीचर अपनी मांगों को लेकर निरंतर सरकार के संपर्क में है अपनी मांगों को लेकर शिक्षा विभाग के सीनियर अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं शिक्षा मंत्री के साथ मुलाकात कर चुके हैं ।
सरकार से लगातार संपर्क कर रहें है मगर जिस तरह से सरकार ने ट्रांसफर पॉलिसी को लागू किया है उसे प्रदेश के 4000 से अधिक गेस्ट शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं उत्तराखंड गेस्ट शिक्षक संघ सरकार से ट्रांसफर पॉलिसी के संबंध में अपनी समस्याओं को लेकर गुहार लगा रहा है मगर उनकी मांगों के बारे में कोई ठोस फैसला सरकार ने अभी तक नहीं लिया है
सरकार की तरफ से आश्वासन मिल रहा है ऐसे में गेस्ट शिक्षक संघ ने नाराजगी जताई है गेस्ट शिक्षक संघ का कहना है कि बार-बार सरकार की तरफ से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है ।
सरकार को समस्याओं के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए ताकि प्रदेश के नौनिहालों को पढ़ा रहे गेस्ट शिक्षकों के साथ कोई अहित ना हो
जिस तरह की ट्रांसफर पॉलिसी बनाई गई है इससे गेस्ट शिक्षक प्रभावित हो रहे हैं।
गेस्ट शिक्षक संघ के पदाधिकारी प्रवीण भट्ट का कहना है कि
4000 अतिथि शिक्षक विगत 9 वर्षों की सेवा के पश्चात
ट्रांसफर पॉलिसी कारण आज प्रवाहित हो गए, सरकार बार-बार आश्वासन ही दे रही है अभी तक कोई ठोस नीति बनती नहीं दिख रही है यदि सरकार का इसी प्रकार रवैया रहा मजबूरन सभी को आंदोलन के लिए उतरना पड़ेगा।
फिलहाल जिस तरह से गेस्ट शिक्षक संघ ने सरकार से ट्रांसफर पॉलिसी को लेकर अपनी चिंता जताई है । ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश सरकार गेस्ट शिक्षक संघ की मांगों के बारे में गंभीरता से विचार करेगी।
जल्द ही कोई निर्णय सरकार लेगी क्योंकि गेस्ट शिक्षक संघ को लेकर सरकार हमेशा से गंभीरता पूर्वक काम कर रही है।