Big breaking गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना ने किया सम्मानित,
1 min readगोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना ने किया सम्मानित,
ब्यूरो रिपोर्ट
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना की मीटिंग पी डी सी पी निर्मल गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
निर्मल गोयल पीडीसीपी ने दीप प्रज्वलित कर सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई । कमेटी गठित की गई। आगामी माह में होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई।
क्लब ने 1 जुलाई को डाक्टर्स डे के उपलक्ष्य में सुप्रसिद्ध डॉक्टर मनोज सोनी अस्थि रोग विशेषज्ञ ग्राफिक एरा, डॉक्टर मोहिनी वर्मा एनस्थीसिया कैलाश अस्पताल, डॉक्टर चेतन बंसल ई एन टी सीनियर मेडिकल ऑफिसर ओएनजीसी अस्पताल , डॉक्टर दिशा बंसल एम डी एस प्रोफेसर महंत इन्द्रेश अस्पताल, डॉक्टर शलभ अग्रवाल फिजिशियन, डॉक्टर ऐश्वर्या शर्मा रेडियो ओंकोलोजिस्ट महात्मा गांधी मेमोरियल इंदौर को सर्टिफिकेट एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
प्रमोट चाइल्ड एजुकेशन के अन्तर्गत क्लब की प्रेसिडेंट अपने घर पर छात्रों को शिक्षा प्रदान करती है तथा क्लब के द्वारा 14 छात्रों को कॉपी किताबें, पेंसिल, रबड़ क्रियोन आदि पठन सामग्री प्रदान की गई।
निरंतर क्लब समाज के उत्थान की दिशा में काम कर रहा है आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयत्न किया जा रहा है ।
क्लब के मुताबिक समाज में बेहतर काम करने वालों को सम्मानित किया जा रहा है ताकि दूसरे लोग भी प्रेरणा ले सके आज आधुनिकता की दौड़ में समाज को अपनी नैतिक जिम्मेदारियां से भी रूबरू कराने के लिए कोशिश की जा रही है ताकि एक शिक्षित प्रगतिशील समाज की स्थापना हो सके। युवाओं महिलाओं को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है खासतौर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
बैठक में पी डी सी पी निर्मल गोयल, जिला मेंटोर नूतन वर्मा, और अंजलि को पुष्प गुच्छ तथा तुलसी का बिरवा देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट सुमन लता, सेक्रेटरी प्रभा सिंह, रश्मि वार्ष्णेय, सुषमा मिश्रा, अर्चना शर्मा, उषा राठौर, ज्योति बहल, रुचि भारद्वाज उपस्थित रहे।