Dehradun ड्यूटी जा रहे फौजी ने की आत्महत्या,
1 min readDehradun ड्यूटी जा रहे फौजी ने की आत्महत्या,
ब्यूरो रिपोर्ट
ड्यूटी से छुट्टी पर आए फौजी ने पंखे से रस्सी का फंदा लगाकर अपने जीवन लीला को समाप्त कर लिया देहरादून के विकास नगर के शिखर होटल में ड्यूटी जा रहे फौजी मनीष सिंह ने आत्महत्या कर ली ।
पुलिस के मुताबिक फौजी मनीष छुट्टी विताकर ड्यूटी के लिए वापस जा रहे थे। विकास नगर के शिखर होटल में एक रूम बुक कराया था रात्रि विश्राम के बाद जब होटल के कर्मचारियों में सुबह होटल के दरवाजे को खटखटाया।
दरवाजा कई बार खटखटाया और दरवाजा नहीं खुला तो होटल के कर्मचारियों ने 112 पर सूचना दी कि जिस व्यक्ति ने होटल के कमरे को बुक कराया था ।
वह कमरा नहीं खोल रहा है मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल के कमरे को धक्का देकर खोल तो देखा फौजी मनीष सिंह पंखे में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी ।
शव को नीचे उतर गया फॉरेंसिक की टीम भी मौके पर पहुंची होटल कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई फौजी के पास मिले आई कार्ड से उसकी पहचान हुई जो उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र का रहने वाला था ।
परिजनों को पुलिस ने सूचना दी फिलहाल मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगाने में जुटी हुई है ।
कि 23 साल के सेवा के जवान मनीष सिंह ने आत्महत्या क्यों की इस आत्महत्या को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही है मगर मामला सेना से जुटा होने की वजह से पुलिस कई एंगल से मामले की जांच कर रही है ।
मगर बड़ा सवाल है कि जो फौजी अपने घर पर छुट्टी बिताया था ड्यूटी के लिए जा रहा था उसने अचानक इतना बड़ा आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह सवाल अभी भी सबके मन में गूंज रहा है। फौजी के आत्महत्या की घटना पर सस्पेंस बरकरार है आखिर फौजी मनीष सिंह ने होटल में आत्महत्या क्यों की ?