Teez in Dehradun भारतीय वैश्य महासंघ ने धूमधाम से मनाया तीज का कार्यक्रम
1 min readभारतीय वैश्य महासंघ ने धूमधाम से मनाया तीज का कार्यक्रम
ब्यूरो रिपोर्ट Dehradun
3 अगस्त 2024 भारतीय वैश्य महासंघ,उत्तराखंड द्वारा आज 4:00 बजे से आई आर डी टी ऑडिटोरियम,सर्वे चौक,देहरादून में तीज महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पंक्चुअलिटी पुरस्कार व तीन वर्गों में तीज क्वीन प्रतियोगिता के अतिरिक्त सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के अतिथि गीता पुष्कर धामी-शशि प्रभा अग्रवाल -अति विशिष्ट अतिथि ,क्षमा बंसल-अति विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में उपस्थित रही।
दीप प्रज्वलित से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ, हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ आज के उपरोक्त अतिथियो के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल महिला प्रदेश अध्यक्ष रीता अग्रवाल प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल अजय गर्ग महावीर प्रसाद,वर्षा गोयल मीनाक्षी अग्रवाल अरुण लता गोयल
अनु गोयल आदि के साथ ही जीएमएस मंडल के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों आदि ने किया।
गणेश वंदना,सर्वप्रथम जय गणेश जय देवा मधुर भजन पर गणेश वंदना प्रस्तुत की गई जिसमें सभी का मन मोह लिया,तीज के गानों आया सावन का पावन महीना पर पल्लवी एवं उनके ग्रुप द्वारा भव्य नृत्य प्रस्तुत किया गया।अंजलि गर्ग द्वारा गए गए गीत सावन में लगी बदरिया सभी को भाव भी विभोर कर दिया।
तीज क्वीन
इस अवसर पर तीज क्वीन के लिए 20 वर्ष से 40 वर्ष तक की उम्र की महिलाओं ने प्रतिभाग किया।40 से 60 वर्ष की तीज क्वीन 40 से 60 वर्ष की महिलाओं द्वारा भी तेज क्वीन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया।
60 वर्ष से ऊपर तीज क्वीन
कार्यक्रम में 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं ने जब तेज हुई में प्रत्येक भाग किया तो सभी ने उनके प्रयासों की सराहना की।अंजू सिंघल द्वारा लोकगीत पर भी सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया अंजलि द्वारा प्रस्तुत नाटक को सभी ने सराहा,शिखर कुच्छल ने आया सावन झूम के गाना गाकर सभी को झुमा दिया।
रिमझिम गिरे सावन पर शिखर कुच्छल जीएमएस मंडल की टीम ने सभी को नृत्य करने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में आंचल और दीपिका द्वारा संयुक्त रूप से तेरी दो टकिया की नौकरी मेरा लाखों का सावन ग्रुप डांस किया गया।
अर्चना सिंघल एवं सोनिया गोयल सावन का महीना पवन करे शोर द्वारा भी ग्रुप डांस किया गया आज कार्यक्रम में माननीय मुख्यमंत्री जी की अर्धांगिनी गीता धामी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल की अर्धांगिनी क्षमता बंसल और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल की अर्धांगिनी शशी अग्रवाल के साथ ही प्रदेश अध्यक्ष विनय गोयल, प्रदेश संरक्षक राजेंद्र गोयल महिला प्रदेश अध्यक्ष रीता अग्रवाल महानगर अध्यक्ष विनोद गोयल महावीर प्रसाद गुप्ता अजय गर्ग देवेंद्र गोयल अनिल गोयल सुधीर गोयल वर्षा गोयल अनु गोयल चारु गोयल अरुण लता गोयल मीनाक्षी अग्रवाल, कमलेश अग्रवाल संजय कुमार गर्ग आदि उपस्थित रहे।संजय कुमार गर्ग प्रदेश मीडिया प्रभारी मौजूद रहे ।
Dehradun ड्यूटी जा रहे फौजी ने की आत्महत्या,