Independence day special बालसंरक्षण आयोग कर रहा है कार्य डॉ गीता खन्ना अध्यक्ष
1 min readIndependence day special बालसंरक्षण आयोग कर रहा है कार्य डॉ गीता खन्ना अध्यक्ष
ब्यूरो रिपोर्ट
Independence day special बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने स्वतंत्रता दिवस की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी है बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना का कहना है कि पूरा देश आजादी के जश्न को हर्षोल्लास के साथ मना रहा है उत्तराखंड में भी जगह-जगह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । उनका कहना है कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशवासियों को नए संकल्प के साथ आगे बढ़ाने की जरूरत है ताकि देश को विकसित राष्ट्र बना सके।
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना निरंतर शिकायतों कर रही निस्तारण
एक सवाल के जवाब में महिला बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना का कहना है कि प्रदेश में बाल संरक्षण के सभी नियमों का कड़ाई से पालन करने के लिए आयोग निरंतर कार्य कर रहा है नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की जा रही है। उनका कहना है कि बाल संरक्षण के नियमों का पालन हो इसके लिए वह स्वयं संस्थाओं का औचक निरीक्षण करती है ।
नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विधिसंगत की ज रही कार्रवाई
देहरादून, उत्तरकाशी, चंपावत, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी ,पौड़ी, हरिद्वार जैसे जिलों में बाल संरक्षण आयोग निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा है कि स्कूलों के साथ अन्य शैक्षिक संस्थाओं में भी निगरानी की जा रही है।
उनका कहना है कि कुछ संस्थानों में बाल संरक्षण आयोग के नियमों के उल्लंघन की बात सामने आई उन्हें नोटिस भेजा गया उनके खिलाफ विधि संगत कार्रवाई की संस्तुति भी की गई उनका कहना है कि स्कूलों में शिकायत पेटिका को लगाने के भी प्रावधान है ताकि छात्र-छात्राएं अपनी शिकायतों को आयोग से कर सके।
शिकायत पेटिका की मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए गए हैं बाल संरक्षण आयोग , नियमों का पालन करने हेतु दृढ़ संकल्पित है विधि संगत निरंतर कार्य संचालित किया जा रहा है।
डॉ गीता खन्ना उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना न सिर्फ शैक्षिक संस्थाओं की निरंतर मॉनिटरिंग कर रही है बल्कि अधिकारियों के साथ मीटिंग करती हैं उन्हें निर्देश देती है और बाल संरक्षण आयोग में आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण हो इसके लिए लगातार कार्य कर रही है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में बाल संरक्षण आयोग लगातार कार्य कर रहा है नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जा रही है।
बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने प्रदेशवासियों के स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं और बधाइयां दी है देश विकसित राष्ट्र बने इस संकल्प के साथ कार्य करने की मंगल कामनाएं की है ।