Akhilesh Yadav अखिलेश यादव का ऐलान समाजवादी साबला सुरक्षा वाहिनी का हुआ गठन
1 min readAkhilesh Yadav अखिलेश यादव का ऐलान समाजवादी साबला सुरक्षा वाहिनी का हुआ गठन
By संदीप कुमार लखनऊ
Samajwadi sabala Suraksha Vahiniसमाजवादी पार्टी ने रक्षा बंधन के दिन ‘समाजवादी सबला सुरक्षा वाहिनी’ का गठन किया। महिला सुरक्षा के मुद्दों को उठाने और उन्हें सहायता देने के लिए पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी सबला सुरक्षा वाहिनी बनाने की घोषणा की है। अखिलेश यादव ने कहा है कि ये आधि आबादी को पूरी आज़ादी देने का एक प्रयास है।
अखिलेशयादव का नया प्लान
रक्षाबंधन के पर्व के मौके पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक नई सियासत की शुरुआत की है समाजवादी सबला सुरक्षा वाहिनी का गठन किया है जिस तरह से उन्होंने रक्षाबंधन के मौके पर समाजवादी पार्टी की एक नई विंगबनाने का ऐलान किया है इसको लेकर उत्तर प्रदेश के साथ देश के कई राज्यों में सियासत तेज हो गई है ।
Samajwadi sabala Suraksha Vahini
समाजवादी पार्टी ने बाकायदा एक पत्र भी जारी किया है जिसमें समाजवादी सबला सुरक्षा वाहिनी के गठन के उद्देश्य कभी जिक्र किया गया है कि महिलाओं की सुरक्षा दो-चार दिन की बात नहीं है इस पर शिद्दत के साथ काम करने की जरूरत है इतना ही नहीं बल्कि समाजवादी पार्टी के उसे पत्र में यह भी कहा गया है किस तरह से महिलाओं की सुरक्षा की जाती है और कैसे सुरक्षा की जानी चाहिए इसको लेकर भी समाजवादी पार्टी ने अपना रुख साफ किया है।
समाजवादी सबला सुरक्षा वाहनी
मगर जिस तरह से समाजवादी पार्टी ने सबला सुरक्षा वाहिनी के गठन का ऐलान किया है ऐसे में सियासत होना लाजमी है क्योंकि समाजवादी पार्टी अब आधी आबादी की सुरक्षा की बात करने का दावा कर रही है एक के बाद एक जिस तरह से सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सियासी मोहरे को बैठा रहे हैं ऐसे में सियासत होना भी लाजमी है ।
Samajwadi sabala Suraksha Vahiniअब देखना इसी बात का है कि आने वाले दिनों में समाजवादी सबला सुरक्षा वाहिनी किस तरह से काम करती है क्योंकि समाजवादी पार्टी का कहना है कि इस वाहिनी के गठन का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा और उनकी आवाज को बुलंद करने का है तो आने वाले दिनों में समाजवादी सबला सुरक्षा वाहिनी किस तरह से काम करेगी और सियासत में क्या रंग दिखाएगी यह तो वक्त बताएगा