Cabinet minister Saurabh Bahuguna उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए काम कर रही है सरकार : सौरभ बहुगुणा
1 min readCabinet minister Saurabh Bahuguna उत्तराखंड के चौमुखी विकास के लिए काम कर रही है सरकार : सौरभ बहुगुणा
ब्यूरो रिपोर्ट
आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो चुका है 23 जनवरी तक विधानसभा का सत्र चलेगा कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा भी विधानसभा की कार्यवाही में शामिल हो रहे हैं कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि सरकार पूरी तैयारी के साथ सदन की कार्यवाही शामिल है। उनका कहना है कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए तैयार है।
उत्तराखंड विकास है सरकार का एजडा :सौरभ बहुगुणा
विधानसभा की कार्यवाही में विपक्ष से भी शांतिपूर्ण वातावरण बनाने की अपेक्षा की जाती है उनका कहना है कि विधानसभा के सत्र के दौरान अनुपूरक बजट के साथ कई प्रस्ताव आएंगे जिस पर चर्चा होनी है।
हर क्षेत्र में काम कर रही है प्रदेश सरकार सौरभ बहुगुणा
विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि सरकार ने जो प्रदेश के विकास के लिए संकल्प लिया है उसे पूरा कर रही है चाहे विधानसभा सत्र का आयोजन देहरादून में हो या फिर गैरसैंण में हो हर जगह सरकार प्रदेश के विकास के लिए कदम उठा रही है और प्रदेश के विकास के लिए योजना तैयार कर रही है।
कौशल विकास मंत्री का कहना है कि तीन दिन तक चलने वाले विधानसभा सत्र के दौरान कई तरह के प्रस्ताव भी आएंगे जिस पर विचार मंथन किया जाएगा विपक्ष के सवालों का जवाब भी दिया जाएगा उनका कहना है कि सरकार उत्तराखंड के चौमुखी विकास को लेकर के रोडमैप तैयार किया है उसे दिशा में काम किया जा रहा है।
कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा का कहना है कि प्रदेश सरकार निरंतर काम कर रही है । उत्तराखंड के आम जनमानस के हित के लिए योजना बना रही है जिसका लाभ सभी लोगों को मिल रहा है ।चाहे पशुपालक हो चाहे भेड़ बकरी पालक हो, मत्स्य पालक हो या फिर युवाओं का कौशल विकास का क्षेत्र हो विभाग हर क्षेत्र में काम कर रहा है सरकार उत्तराखंड के विकास के लिए निरंतर काम कर रही है।।