Samajwadi party Uttrakhand समाजवादी पार्टी ने जल भराव की समस्या को लेकर पीडब्लूडी के ईई का घेराव कर ज्ञापन दिया
1 min read
Samajwadi party Uttrakhand समाजवादी पार्टी ने जल भराव की समस्या को लेकर पीडब्लूडी के ईई का घेराव कर ज्ञापन दिया
Bureau report
समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय सचिव और समाजवादी पार्टी देहरादून के जिला प्रभारी गुलफाम अली ने शिमला रोड तेलपुर चौक मेहूवाला माफी देहरादून की नालियों का ढाल अन्ना हाजारे चौक के नाले मे करके तेलपुर चौक की जनता को जल भराव से निजात दिलाने की मांग लोक निर्माण विभाग (निर्माण खण्ड) के अधिशासी अभियन्ता से की और कहा कि अगर यहा की जनता को जल भराव से निजात नही मिली तो समाजवादी पार्टी लम्बा आन्दोलन करेगी
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सपा ज्ञापन
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अधिशासी अभियन्ता के कार्यालय हरिद्वार बाई_पास रोड पर राष्ट्रीय सचिव व जिला प्रभारी गुलफाम अली के नेतृत्व में इकठ्ठा हुये और जोरदार नारेबाजी करते हुए ज्ञापन दिया और तेलपुर चौक की नालियों का ढाल अन्ना हजारे चौक के नाले पर करने की मांग की विदित हो की शिमला रोड मेहूवाला माफी मे सडक काचौडीकरण व नालियों का निर्माण हो रहा है
गुलफाम अली के नेतृत्व में जल भराव की समस्या को सपा ने उठाया
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने
जल भराव की समस्या को लेकर सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालो मे मुखयरूप से राष्ट्रीय सचिव एव जिला प्रभारी समाजवादी पार्टी देहरादून गुलफाम अली, जिला अध्यक्ष सगीर मिर्जा , , जिला प्रमुख महासचिव आरिफ वारसी, जिला उपाध्यक्ष हारुन सलमानी, जिला सचिव पुष्कर सिह, जिला सचिव मास्टर बिरमसिह, जिला कोषाध्यक्ष शशी कुमार यादव, मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय सचिव नीरज यादव, जिला सचिव मुहम्मद युनूस जिला मीडिया प्रभारी मुहम्मद नासिर मसूरी, ओमप्रकाश, जिला सचिव राव दानिश, जिला उपाध्यक्ष आशु अंसारी, समीर मलिक, एसजीआरआर (पीजी) छात्र संघ के पूर्व महासचिव अकमल अली, रियाज चौहान, आमिर खान, दानिश अली, इमरान अली, जिला सचिव हसमत अली, जिला सचिव निशार अहमद, अफजाल अहमद, समीर अहभद आदि सैकड़ों की संख्या में लोग ने भाग लिया