Molestation case in Chamoli नाबालिक से छेड़छाड़ की घटना से नाराज लोगों ने निकाली रैली
1 min readMolestation case in Chamoli नाबालिक से छेड़छाड़ की घटना से नाराज लोगों ने निकाली रैली
By सोहन सिंह
नंदानगर में एक विशेष समुदाय के 24 वर्षीय आरिफ ने नाबालिक लड़की के साथ की छेड़ खानी यह मामला लगभग एक हफ्ते पहले का बताया जा रहा है लेकिन 31अगस्त को जब नाबालिक के परिवार ने पुलिस थाना नंदा नगर में इसकी रिपोर्ट की तो वहां के सभी क्षेत्रीय जनता,महिलाएं,बुजुर्ग,टैक्सी यूनियन,बजरंग दल, हिंदू संगठन, तमाम जितने भी संगठन हैं उन्होंने इस कुकृत्य की घोर निन्दा की,प्रदर्शन के चलते लगातार आक्रोशित लोगों ने उस नाई की दुकान पर तोड़ फोड़ की
जिसके चलते लगभग 300लोगों पर पुलिस ने मुगदमा कर दिया है दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी है इसमें घाट व्यापार संघ अध्यक्ष और टैक्सी यूनियन नंदप्रयाग घाट यूनियन के पदाधिकारी हैं उन लोगों ने भी समर्थन दिया।
स्वामी दर्शन आर्य और उनके तमाम अनुयाई भी उनके साथ आज शाम पांच बजे नंदा नगर पहुंचे, जिस विशेष समुदाय के व्यक्ति ने नाबालिक के साथ छेड़खानी की उस व्यक्ति को वहां पहुंचाने में जिसका हाथ है इनकी गिरफ्तारी की मांग की
उनका कहना है कि जब तक उनकी गिरफ्तारी नहीं होती यह आंदोलन जारी रहेगा ।
दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी फिलहाल जिस तरह से स्थानीय लोगों ने आक्रोश होकर रैली निकाली है उसे पर भी पुलिस प्रशासन नजर बनाई हुई है वहीं प्रदेश सरकार ने भी इस घटना पर सख्त-रुक हथियार किया है सरकार का कहना है कि जिस तरह से घटनाएं बढ़ी है उसको लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है
आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय स्तर पर भी एक कमेटी का गठन किया गया है डीआईजी पी रेणुका देवी की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया गया है जो प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी यह रिपोर्ट सरकार को सौंप जाएगी सरकार उसके आधार पर सुरक्षा को लेकर काम करेगी।