Harak Singh Rawat in Ed office पूर्व कैबनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ED ने 12 घंटे की पूछताछ,
1 min readHarak Singh Rawat in Ed office पूर्व कैबनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ED ने 12 घंटे की पूछताछ,
Harak Singh Rawat in ED Office Dehradun पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से ED ने 12 घंटे से अधिक पाखरो रेंज सफारी के घोटाले की मांग को लेकर देहरादून में पूछताछ की। ED ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत से प्रोजेक्ट की फाइल तत्कालीन अधिकारियों की भूमिका पूर्व में दिए गए बयान के क्रॉस सवाल पूछे। पेड़ कटान सफारी के डीपीआर के साथ प्रोजेक्ट की स्वीकृति धनराशि का आवंटन तत्कालीन अधिकारियों की स्वीकृत फाइलों के बारे में अलग-अलग क्वेश्चन पूछे गए।
पूर्व कैबिनेट हरक सिंह रावत से पहली बार ED ने 12 घंटे तक की पूछताछ
हरक सिंह रावत से ED ने न सिर्फ प्रोजेक्ट के फाइल के बारे में बातचीत की बल्कि सवाल पूछे बल्कि वन विभाग की मेगा प्रोजेक्ट सफारी से संबंधित कई क्रॉस सवाल ही किया।
ED की पूछताछ को लेकर दिया बड़ा बयान
हरक सिंह रावत नेED की पूछताछ के बाद बड़ा बयान दिया उनका कहना है कि पिछले हफ्ते उन्होंने ED के कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया था इससे केंद्र सरकार बौखला गई और ईडी अधिकारियों पर दबाव बनाकर उनसे पूछताछ कराई गई
पाखरो रेंज में अगर किसी तरह का हुआ है घोटाला तो मैं सजा के लिए हूं तैयार :पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का कहना है कि अगर रेंज में किसी तरह से उनके स्तर से कोई घोटाला हुआ है तो वह सजा के लिए तैयार है उनका कहना है कि उन्होंने दून मेडिकल कॉलेज का निर्माण कराया। कुआंउनका कोई व्यक्तिगत स्वास्थ्य था
उन्होंने चमोली और रुद्रप्रयाग में काम किया क्या उनका व्यक्तिगत कोई कारण था उनका कहना है कि सफारी के बनने से स्थानीय युवाओं लोगों को रोजगार मिलता उत्तराखंड के लिए एक अच्छा प्रोजेक्ट था ऐसे में अगर प्रदेश के विकास के लिए कोई प्रोजेक्ट पर काम किया जाता है तो इसमें क्या बुराई है। उनका कहना है कि राजनीतिक स्वार्थ के लिए वह काम नहीं करते प्रदेश के विकास के लिए उन्होंने काम किया है।
ED के अधिकारियों से नहीं है कोई परेशानी ED के अधिकारी कर रहे हैं अपनी ड्यूटी ,केंद्र सरकार के दबाव में ED कर रही है कार्रवाई: पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत
आपको बता दे कि ईडी ने पाखरो रेंज सफारी के लिए में घोटाले के मामले में पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत को तीन बार नोटिस दिया था मगर उन्होंने चुनाव का हवाला देकर ED से समय मांगा था।
आपको बता दें कि इसी साल ED ने पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत के घर पर छापेमारी की कार्रवाई की थी अब तक उनके बहु पत्नी और उनकी नजदीकी लक्ष्मी राणा से भी पूछताछ हो चुकी है अब देखना होगा कि ED की इस पूछताछ की रिपोर्ट पर क्या खुलासा होता है ?