उत्तराखंड IPS के हुए तबादले, एडीजी से लेकर एसपी तक हुआ तबादला
1 min readउत्तराखंड IPS के हुए तबादले, एडीजी से लेकर एसपी तक हुआ तबादला
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड police department bमें बड़ा फेर बदल हुआ है शासन ने 15 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ए पी अंशुमन को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर से हटा दिया गया है।
उनका तबादला इंटेलिजेंस में हुआ है इसी तरह यातायात निदेशक डीआईजी मुख्तार मोहसिन डीआईजी फायर के पद पर तबादला किया गया है ।
जबकि एडीजी लॉन आर्डर अब डीजीपी अभिनव कुमार के पास में रहेगा वही उधम सिंह नगर के टी सी मंजूनाथन अब का तबादला इंटेलिजेंस में किया गया है ।
एस एसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल टिहरी के एसपी होंगे उत्तरकाशी के एसपी अपर्णा यदुवंशी अब एसडीआरएफ की कमांडेंट होंगे
अमित श्रीवास्तव को उत्तरकाशी का एसपी बनाया गया है रुद्रप्रयाग के एसपी विशाखा अशोक कानून व्यवस्था एसपी पीएचक्यू होगी
बागेश्वर के एसपी का तबादला रुद्रप्रयाग किया गया है अक्षय कोड़े रुद्रप्रयाग के एसपी की कमान संभालेंगे जबकि और चंद्रशेखर घोडके को बागेश्वर का एसपी बनाया गया है
मणिकांत मिश्र को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है अब उधम सिंह नगर के एसपी की कमान संभालेंगे जबकि श्वेता चौबे को आईआरबी सेकंड का कमांडेंट बनाया गया है
नवनीत कुमार को एसएसपी एसटीएफ की जिम्मेदारी दी गई है नीरू गर्ग को पी ए सी की जिम्मेदारी दी गई है
आपको बता दें कि शासन ने पिछले 24 घंटे में बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले किए हैं आज आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं पुलिस मुख्यालय से लेकर के उत्तरकाशी टिहरी रुद्रप्रयाग बागेश्वर उधम सिंह नगर जैसे जिलों के पुलिस अधीक्षक के तबादले कर दिए गए हैं।
जबकि बाद फिर पुलिस मुख्यालय में भी किया गया है साथ ही यातायात निदेशालय के भी डीआईजी का तबादला कर दिया गया है इस तरह से पुलिस बैंक में 15 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं जिसमें बागेश्वर रुद्रप्रयाग और टिहरी जैसे जिले जहां शामिल है वहीं एसटीएफ के एसपी का भी तबादला कर दिया गया है।
एसडीआरएफ के कमांडेंट मणिकांत मिश्र को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है और उन्हें उधम सिंह नगर का एसपी बनाया गया है जबकि नीरू गर्ग को पीएसी की जिम्मेदारी दी गई है।