गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून ने मनाया हिन्दी दिवस, साक्षरता दिवस और साथ ही कराई बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता
1 min read

गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून ने मनाया हिन्दी दिवस, साक्षरता दिवस और साथ ही कराई बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता
ब्यूरो रिपोर्ट
दिनांक 18 सितंबर 2024 को गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून के सदस्यों ने अपने अडॉप्ट किए गए स्कूल ओएसिस एकेडमी में हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत हिंदी दिवस तथा साक्षरता दिवस मनाया। इसके अंतर्गत कक्षा 3 में सुलेख प्रतियोगिता, कक्षा 4 और कक्षा 5 में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं में भाग लिया।
प्रत्येक कक्षा से सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टि को विजेता घोषित कर पुरस्कार प्रदान किया गया। हिंदी में काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सर्वश्रेष्ठ तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। आर्यन पांडे कक्षा 5 निबंध में प्रथम, अरकीन कक्षा 4 प्रथम, सुलेख में कक्षा 3 के शिवांश प्रथम रहे। कविता पाठ में अवनीत कौर कक्षा 5 प्रथम, कक्षा 4 में आरव सिंह प्रथम, कक्षा 3 में इनाया अहमद प्रथम , हार्दिक कक्षा 4 को कविता पाठ में सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का आरंभ ध्वज वंदना और राष्ट्रीय गन के बाद हुआ। कार्यक्रम के अध्यक्षता सुमन लता प्रेजिडेंट, कार्यक्रम का संचालन प्रभा सिंह सेक्रेटरी तथा उपहार और जलपान की व्यवस्था योगेश दीवान ट्रेजरार ने संभाली।
विविध ज्ञान विज्ञान की भाषा
प्रीति और सम्मान की भाषा
सभी वर्ग व संप्रदाय के
जन्मदिन के कल्याण की भाषा
रस छंद और अलंकार की भाषा
देश के गौरव और अभिमान की भाषा
हिंदी भाषा हिंदी भाषा
क्लब की अध्यक्ष सुमन लता ने हिंदी विषय पर अपने विचार व्यक्त किए तथा साक्षरता का महत्व समझाया।
सभी सदस्यों ने कक्षाओं में जाकर शिक्षण कार्य किया। नन्हे मुन्ने के बीच प्रतियोगिता संपन्न करा कर मन आह्लादित हो उठा। क्लब के द्वारा 50 बच्चों के अल्पाहार की व्यवस्था की गई। बच्चे अल्पाहार और उपहार पाकर प्रसन्न हो उठे। बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता में अर्चना शर्मा प्रथम, योगेश दीवान द्वितीय तथा प्रभा सिंह तृतीय स्थान पर रहे
। इस अवसर पर I w c देहरादून की प्रेसिडेंट और वाइस प्रेसिडेंट ने भी कार्यक्रम में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा इस अवसर पर अर्चना शर्मा और सुषमा मिश्रा आदि अनेक सदस्य उपस्थित रहे।
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून की प्रेसिडेंट सुमन लता भारद्वाज, उनकी पुत्रवधू रुचि भारद्वाज और उनके परिवार ने अपने घर पर गणपति बप्पा की स्थापना की और 10 दिन बाद 17 सितम्बर को पूजा अर्चना के उपरांत विशाल भंडारा आयोजित किया, जिसमें लगभग 100 लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का आयोजन करके परिवार ने आत्मिक सुख का अनुभव किया। इस अवसर पर नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर,प्रभा सिंह सेक्रेटरी, अनिता जैन, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शर्मा, अर्चना शाह, सुषमा मिश्रा आदि अनेक क्लब के सदस्यों के अतिरिक्त अरुणा त्यागी, रजनी, कुमुद पंत, दीप्ति गर्ग, रंजना पांडे, ममता गुप्ता, मोनिका सिंह, मीनाक्षी गैरोला, मीनू गिरि, श्रीमती बत्रा, श्रीमती भारद्वाज आदि सैकड़ों महिलाएं उपस्थित रही।