शराब के ठेके को हटाने की मांग तेज, सुनीता प्रकाश के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
1 min readशराब के ठेके को हटाने की मांग तेज, सुनीता प्रकाश के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
राजपुर रोड के जीजीआईसी कॉलेज के पास में चल रहे शराब के ठेके को हटाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम देहरादून को विज्ञापन भेजा है।
कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनीता प्रकाश के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी की एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम को ज्ञापन सोपा है जिसमें इस बात की मांग की गई है कि कॉलेज के पास चल रहे ठेके को तत्काल हटाया जाए कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश का कहना है कि पिछले काफी समय से शराब का ठेका चल रहा है ऐसे में कॉलेज आने वाली छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस ठेके का संचालन आबादी के क्षेत्र में हो रहा है ऐसे में शाम के समय आने जाने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए भी दिक्कत होती है।
उन्होंने डीएम देहरादून सविन बंसल को ज्ञापन सौंप कर तत्काल प्रभावी तरीके से ठेके को शिफ्ट करने की मांग की है
उनका कहना है कि राजधानी देहरादून का राजपुर रोड एक VIP रोड है यहां से सभी प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन होता है कामकाजी महिलाएं यही से गुजरती है साथ में आबादी का क्षेत्र भी है कॉलेज भी है ऐसे में शराब के ठेके का संचालन होना उचित नहीं है उन्होंने जिला प्रशासन से तत्काल शराब के ठेके शिफ्ट करने की मांग की है।
आपको बता दें कि एक तरफ डीएम देहरादून लगातार शराब के ठेकों की चेकिंग भी कर रहे हैं और नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है ऐसे में कांग्रेस पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने डीएम से मुलाकात की है माना जा रहा है कि जल्द ही जिला प्रशासन सख्त और प्रभावी कार्रवाई करेगा क्योंकि जिस तरह से छात्र-छात्राओं के साथ कामकाजी महिलाओं का आवागमन होता है ऐसे में माना जा रहा है कि जिला प्रशासन इस मामले को गंभीरता के साथ काम करेगा ।