सफाई कर्मचारी यूनियन ने वरिष्ठ नेता कंचन घनसोला को किया सम्मानित
1 min readसफाई कर्मचारी यूनियन ने वरिष्ठ नेता कंचन घनसोला को किया सम्मानित
कंचन घूनसोला , वरिष्ठ समाज सेवी, प्रदेश संरक्षक यूनियन व मीना नेगी, प्रदेश सलाहकार, का सम्मान किया गया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में सबसे अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मचारी के संघ ने एक अभिनव पहल की है ।
राजधानी देहरादून में भाजपा के वरिष्ठ नेता और समाज सेविका कंचन को आज सम्मानित किया गया है इस मौके पर उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से निरंतर सफाई अभियान को राष्ट्रीय स्तर का अभियान बनाकर चला रहे हैं जिससे आम जनजीवन में काफी बदलाव भी देखने को मिला है।
उनका कहना है कि मिसाल के तौर पर पहले जब लोग यात्रा करते थे तो खाने-पीने की समान के रैपर को यहां वहां फेंक देते थे मगर आज लोग डस्टबिन खोजते हैं लोगों के बदलाव के तौर पर देखा जा सकता है ।
उनका कहना है कि आज यूनियन के पदाधिकारी ने उन्हें सम्मानित किया है बल्कि इससे उन सभी कर्मचारियों का सम्मान हुआ है जो निरंतर देश को स्वच्छ बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ 9742, की महिला विंग की जिला देहरादून अध्यक्ष श ममता गहलोत जिला महामंत्री राहिका चौहान एंव युवा मोर्चा जिला देहरादून अध्यक्ष विशाल हरिओम अनंत एंव जिला महामंत्री अमन ढिलोढ के नेत्रत्व में महिला मोर्चा उत्तराखंड की मुख्य संरक्षक कंचन गुनसोला व प्रदेश सलाहकार (महिला मोर्चा) मीना नेगी , वरिष्ठ पत्रकार को श्रीराम जी की भव्य तस्वीर, शाल व बुके भेंट कर, मिठाई खिलाकर सम्मान किया।
सम्मान कार्यक्रम में यूनियन के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष विशाल बिरला , युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस लोहाट वरिष्ठ उपाध्यक्ष सोनू गहलोत, प्रदेश सचिव अरविंद घांवरी , अश्वनी बेनिवाल, महिला सलाहकार निशा बिरला, प्रदेश महामंत्री (महिला मोर्चा) सरिता देवी, वरिष्ठ समाज सेवी हितेश कुमार जी, आकाश, कुमारि वामिका , नितु लोहट , समेत प्रमुख पदाधिकारियों ने दोनों सम्मानित मातृ शक्ति का आदर सत्कार किया।