Job in army होटल में नौकरी करने वाले की बेटी रखी चौहान सेना मेडिकल विंग में बनी लेफ्टिनेंट
1 min read

Job in army होटल में नौकरी करने वाले की बेटी रखी चौहान सेना मेडिकल विंग में बनी लेफ्टिनेंट
ब्यूरो रिपोर्ट
कहते हैं कि प्रतिभा किसी परिस्थिति का मोहताज नहीं होती है इस बात को राखी चौहान ने सच साबित किया है रुद्रप्रयाग के केदार घाटी के गुप्त काशी के देवर गांव की रहने वाली राखी चौहान सेना के मेडिकल विंग में शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत लेफ्टिनेंट बनी है।
ऑल इंडिया मेडिकल विंग में 52 वीं रैंक को हासिल करके केदार घाटी का नाम रोशन किया है उनके पिता दिलीप सिंह होटल में नौकरी करते हैं बेटी के चयन पर पिता के आंखों में खुशी के आंसू आ गए। उनका कहना है कि उनकी बेटी बचपन से बहुत शांत स्वभाव की थी बचपन की पढ़ाई गुप्त काशी में हुई इसके बाद मानव भारती स्कूल देहरादून में पढ़ाई की और सुभारती मेडिकल कॉलेज से नर्सिंग का कोर्स किया बीएससी के पढ़ाई करने के बाद सेना में नौकरी करने का तैयारी की और पहले ही प्रयास में राखी चौहान ने सफलता को हासिल किया।
राखी चौहान का कहना है कि अपने लक्ष्य को हमेशा सामने रख करके उन्होंने तैयारी की आज जिस मुकाम को उन्होंने हासिल किया है इसके लिए उनके माता-पिता के साथ उनके गुरु और शुभचिंतकों का बहुत सहयोग है जिनके आशीर्वाद और मार्गदर्शन में उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।
उनका कहना है कि वह हमेशा सेवा भाव के क्षेत्र में काम करना चाहती थी और सब की कृपा से उन्होंने उसे लक्ष्य को हासिल किया है उनका कहना है कि कोई भी अपने लक्ष्य को हासिल कर सकता है । उसे लक्ष्य की दिशा में हमेशा आगे बढ़ाना है।
मुसीबत से घबराना नहीं है लक्ष्य को हमेशा ध्यान में रखकर काम करना है और ऐसे में सफलता हासिल की जा सकती है राखी चौहान की सफलता पर उनके गांव क्षेत्र में खुशी की लहर है बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है राखी चौहान ने न सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि आज दूसरे युवाओं के लिए वह प्रेरणा का स्रोत बनी है।