यूनियन बैंक के कर्मचारियों ने भरी हुंकार, मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
1 min readयूनियन बैंक के कर्मचारियों ने भरी हुंकार, मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
ब्यूरो रिपोर्ट
राजधानी देहरादून में यूनियन बैंक ऑफ इंप्लाइज यूनियन के बैनर तले आज यूनियंस बैंक के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया जिसमें कई शाखों के कर्मचारी में हिस्सा लिया राजधानी देहरादून के राजपुर रोड के सिल्वर सिटी के पास बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया ।
बैंक यूनियन कर्मचारी यूनियन का कहना है कि पिछले काफी समय से बैंक में भर्ती नहीं हो रही है जिसकी वजह से वर्क प्रेशर बढ़ रहा है। संघ ने बैंक आईबीपीएस के तहत भर्ती करने की मांग की। उनका कहना है कि जल्द से जल्द भर्ती होनी चाहिए।
समय-समय पर बैंक में कैजुअल बेसिस पर कर्मचारियों को अल्पकाल अवधि के लिए रखने की परंपरा शुरू हुई है इसे बैंक का वर्क कल्चर बिगड़ गया है उनका कहना है कैजुअल कर्मचारियों को नियमित किया जाना चाहिए और नियमित कर्मचारियों की भांति में वेतन भत्ता बोनस आदि का लाभ दिया जाना चाहिए ।
राजधानी देहरादून के राजपुर रोड पर बैंक कर्मियों ने जोरदार प्रदर्शन किया और उन्होंने प्रमुखता के साथ अपनी मांग रखी उनका कहना है कि आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मियों को रखा जा रहा है पहले उनकी एप्रेंटिस भी होनी चाहिए।
सूत्रों का कहना है कि बैंक कर्मचारी सुबह निर्धारित वक्त पर आते है लेकिन शाम को जाने का उनका कोई समय नहीं रहता क्योंकि कर्मचारियों पर वर्क प्रेशर ज्यादा हो रहा है इससे उनके कार्य कुशलता का सही उपयोग नहीं हो पा रहा है यूनियन बैंक ऑफ कर्मचारी संघ का कहना है कि बैंक को कई तरह की दिक्कतें आ रही है ऐसे में तत्काल नियुक्ति होनी चाहिए।
यूनियन बैंक एम्पलाइज यूनियन उत्तराखंड के मुताबिक जिस तरह से आउटसोर्सिंग के जरिए कर्मियों को रखा जा रहा है इससे बेहतर होगा कि उनकी स्थाई नियुक्ति की जाए ताकि कार्य कुशलता का सही इस्तेमाल हो और बेहतर तरीके से काम हो सके।