Navratri in UP and Uttrakhand यूपी उत्तराखंड में नवरात्र पर पुलिस सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
1 min read

Navratri in UP and Uttrakhand यूपी उत्तराखंड में नवरात्र पर पुलिस सतर्क, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
Navratri in up and Uttrakhand high security Lucknow Dehradun आज से शारदीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है नवरात्र के पावन पर्व की मौके पर लखनऊ देहरादून के साथ अन्य बड़े शहरों के धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा के पुलिस ने पुख्ता प्रबंध करने के दावे किए हैं उत्तर प्रदेश की सरकार ने नवरात्र के दौरान राजधानी लखनऊ के 61 संवेदनशील मस्जिदों के आसपास अर्ध सैनिक बल और बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम एक फेसबुक पर किसी तरह की आपत्तिजनक वीडियो मैसेज पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की निर्देश दिए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र की प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं सभी से शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार के मानने की अपील भी की गई है साथ ही उन्होंने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं ।
https://x.com/myogiadityanath/status/1841621495119826982?t=0Rzy1XojNe2tFYqo8AEa5g&s=19
जिन स्थानो पर रामलीला का आयोजन किया जाएगा अथवा जहां बड़े मंदिर हैं वहां पर सुरक्षा के भी प्रबंध किए जाएंगे वहीं जुम्मे के नजर नमाज को लेकर भी सावधानी बरतनी के निर्देश दिए गए हैं।
https://x.com/myogiadityanath/status/1841620938795663659?t=mPXuHZduWzzOagSueImkzg&s=19
लखनऊ में जोन के डीसीपी दो जेसीपी पुलिस कमिश्नर की अलर्ट टीम लगाई गई है उत्तर प्रदेश के सभी बड़े शहरों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं जिस तरह से इजरायल और ईरान के बीच युद्ध चल रहा है उसको देखते हुए भी संवेदनशील वाले स्थान पर खास चौकसी की जा रही है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाइयां दी हैं
उनका कहना है कि इस पावन पर्व को हर्ष के साथ मनाएं सौहार्द भी बना कर रखें उनका कहना है कि उत्तराखंड देवभूमि है यहां कई सिद्ध पीठ मंदिर भी है ऐसे में सरकार ने सुरक्षा के भी वक्त इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं। सरकार ने सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।