12 अक्टूबर 2024: तीसरा मैच – टैक्स फ्लिकर्स vs सचिवालय सुपर किंग्स
1 min read
12 अक्टूबर 2024: तीसरा मैच – टैक्स फ्लिकर्स vs सचिवालय सुपर किंग्स
डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग 3.0 के तीसरे मैच में टैक्स फ्लिकर्स और सचिवालय सुपर किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला हुआ। टैक्स फ्लिकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, लेकिन यह निर्णय उनके पक्ष में नहीं गया। पूरी टीम 12.4 ओवरों में मात्र 72 रनों पर सिमट गई। टैक्स फ्लिकर्स की ओर से आनंद शुक्ला ने सर्वाधिक 21 रनों का योगदान दिया, लेकिन टीम के बाकी बल्लेबाज बड़े स्कोर बनाने में नाकाम रहे।
सचिवालय सुपर किंग्स के गेंदबाज हनीश गौर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए और टैक्स फ्लिकर्स की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।
72 रनों का छोटा लक्ष्य लेकर उतरी सचिवालय सुपर किंग्स की टीम ने 5.4 ओवरों में 2 विकेट खोकर आसानी से यह लक्ष्य हासिल कर लिया। हेमांशु सोनी ने 27 रन बनाए, जबकि हनीश गौर ने 32 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिससे टीम ने यह मैच अपने नाम किया।
गजेंद्र चौहान को उनके जुझारू खेल के लिए फाइटर ऑफ द मैच चुना गया। टैक्स फ्लिकर्स की कमजोर बल्लेबाजी का सचिवालय सुपर किंग्स ने पूरा फायदा उठाया और टूर्नामेंट में बड़ी जीत दर्ज की।