Rishikesh Shoaib arrested ऋषिकेश शोएब शुभम बनकर महिला से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
1 min read

ऋषिकेश शोएब शुभम बनकर महिला से की छेड़छाड़, आरोपी गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट
योग नगरी ऋषिकेश में एक सनसनी खेत मामला सामने आया है जिम जाने वाली शादीशुदा महिला को अपने प्रेम के झांसे में फंसा रहे मोहम्मद शोएब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मगर जिस शातिराना अंदाज से मोहम्मद शोएब ने वारदात को अंजाम दिया है वह किसी फिल्मी कहानी से काम नहीं है शादीशुदा महिला के पति के तहरीर के आधार पर जानकारी मिली है कि शादीशुदा महिला ऋषिकेश के एक जिम में जाती थी।
जहां पर महिला से मोहम्मद शोएब मिला मगर मोहम्मद शोएब बहुत ही साथ शातिराना अंदाज से खुद का नाम शुभम बताया महिला से नजदीकी बढ़ाना शुरू कर दिया। 24 साल के शोएब ने महिला का मोबाइल नंबर ले लिया और चैटिंग शुरू कर दी।
10 से 15 दिनों तक महिला से चैटिंग करता रहा सुबह शाम मैसेज भेजता रहा महिला को उनकी कुछ बातें नागवार गुजरने लगी महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई और शुभम से बात से करने से इनकार कर दिया।
अब असली नाम उजागर हुआ याह शुभम नहीं या शोएब था शोएब ने महिला के साथ जिम में छेड़छाड़ की, गाली गलौज करने लगा और बात न करने पर जान से मारने की धमकी दी।
जिस तरह से नाम बदलकर शादीशुदा महिला को छेड़छाड़ करने लगा इससे कई हिंदू संगठनों को भी इसकी जानकारी लगी। उन्होंने भी सख्त कार्रवाई की मांग की।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया जांच पड़ताल में पता चला कि या शुभम नहीं यह शोएब था ऋषिकेश का रहने वाला है। 24 साल की उम्र है सोशल मीडिया अकाउंट भी शुभम के नाम से ही बनाया था
पुलिस ने आरोपी मोहम्मद शोएब को गिरफ्तार कर लिया है मामले की जांच की जा रही है मगर जिस तरह से मामला आया है इसको लेकर कई संगठनों ने नाराज की जताई है और सख्त कार्रवाई की मांग की है।