आज के डीपीएल (डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग) के दूसरे मुकाबले में ब्रेव वॉरियर ऑफ उत्तराखंड और फूड वॉरियर के बीच रोमांचक मैच खेला गया।
1 min read

आज के डीपीएल (डिपार्टमेंट प्रीमियर लीग) के दूसरे मुकाबले में ब्रेव वॉरियर ऑफ उत्तराखंड और फूड वॉरियर के बीच रोमांचक मैच खेला गया।
ब्यूरो रिपोर्ट
टॉस जीतकर ब्रेव वॉरियर ऑफ उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ब्रेव वॉरियर ऑफ उत्तराखंड ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए डॉ. योगेश उनियाल ने शानदार 71 रनों की पारी खेली, जबकि मनीष चौधरी ने 28 रन और मोहम्मद इलियास ने 55 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी फूड वॉरियर की टीम 18 ओवरों में ही 161 रनों पर ऑल आउट हो गई। टीम के लिए मृणाल रावत ने 37 रन बनाए, जबकि अमन नेगी ने 27 और अर्जुन पुन ने 28 रनों की पारियां खेली। हालांकि, ये प्रयास टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुए।
ब्रेव वॉरियर ऑफ उत्तराखंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, खासकर मोहम्मद इलियास ने 4 ओवर में 3 विकेट चटकाए, जबकि अर्जुन सिंह ने भी 4 ओवर में 3 विकेट लेकर विपक्षी टीम को बुरी तरह से दबाव में रखा।
इस मुकाबले में मैन ऑफ द मैच का खिताब मोहम्मद इलियास को उनके 55 रनों की बेहतरीन पारी और 3 विकेट लेने के ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए दिया गया। वहीं, फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार फूड वॉरियर के मृणाल रावत को 37 रनों की संघर्षपूर्ण पारी के लिए मिला। इस जीत के साथ ब्रेव वॉरियर ऑफ उत्तराखंड ने टूर्नामेंट में एक और महत्वपूर्ण जीत दर्ज की।