South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

Ceragem company CSR fund सेराजम कंपनीन छात्रों के लिए बनाई आधुनिक लैब छात्रों ने जताई खशी

1 min read

Ceragem company CSR fund सेराजम कंपनीन छात्रों के लिए बनाई आधुनिक लैब छात्रों ने जताई खशी

ब्यूरो रिपोर्ट

Ceragem company inaugurated lab for student राजकीय इंटर कॉलेज किशनपुर में आज एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें की निवर्तमान,मेयर सुनील उनियाल गया ।

भाजपा के प्रदेश कैसा मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा के साथ शेराजम कंपनी के प्रेसिडेंट और सीईओ ने हिस्सा लिया इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज के आधुनिक लैब का शुभारंभ किया गया। जिसमें छात्र विज्ञान से संबंधित प्रयोग कर सकेंगे।

एक करोड रुपए की लागत से बनी लैब छात्र-छात्राओं के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है। उन्हें नए-नए प्रयोग से रूबरू कर सकती है।

आपको बता दे कि फिजियोथेरेपी के क्षेत्र में काम करने वाली से राज्य कंपनी कोरिया की है जो भारत के शहरों में फिजियोथैरेपी के केंद्र को संचालित कर रही है।

भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजीव वर्मा का कहना है कि आधुनिक लाइफ का शुभारंभ किया गया है इससे छात्रों को काफी फायदा मिलेगा तरह-तरह के प्रयोग में कर सकेंगे।

उनका कहना है कि आज के आधुनिक दौर में शिक्षा को बेहतर बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार भी काम कर रही है मगर सबसे महत्वपूर्ण बात है कि सरकार छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ सर्वांगीण विकास के लिए भी अवसर प्रदान कर रही है।

 

रुखसार का कहना है कि तरह-तरह की थेरेपी की जा सकती है जो आम आज के आधुनिक जीवन के लिए जरूरी है

सेराजम कंपनी की थेरेपी मशीन एक उन्नत चिकित्सा उपकरण है जो विभिन्न प्रकार की थेरेपी में मदद करती है। यह मशीन विभिन्न प्रकार के रोगों और विकारों के इलाज में उपयोग की जाती है, जैसे कि:

सेराजम कंपनी की थेरेपी मशीन में विभिन्न प्रकार की तकनीकें

यह मशीन चिकित्सकों और थेरेपिस्टों द्वारा उपयोग की जाती है और इसका उपयोग विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य सेवा केंद्रों में किया जा सकता है, जैसे कि अस्पताल, क्लिनिक, और रिहैबिलिटेशन सेंटर।

Mr. Ko suk bong ( ceragem India ceo)

Mr.Sanjay Awasthi (MD)
Mr. Kang ho chan (VP)
Mr.Arun Singh Tomar (Uttarakhand Zonal)

Mr.Sunil Uniyal (Mayor)
Mr. Pradeep Rawat (CEO of dehradun)
Mr. Vishwajeet sagar (Regional P.F Commssioner)

Ceragem company jo ki South Korea 🇰🇷 ki h puri duniya m 26 saal or bharat 🇮🇳 m 19 saal se kam kar rhi h.jiski bharat m 530 branches h.CSR ke antargat Dream school project m Government inter college m
hitech IT lab banati h ,abhi tak 12 bna chuke h alag alag 12 rajyo m ,13 th dream school ke liye Dehradun state ko china gya h GIC kishanpur ,iski aj nev rakkhi gyi h.company ka slogan h desh ke baccche hi desh ka bhaviahiya.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!