विद्युत उपभोक्ताओं के लिये जरूरी सूचना
1 min readविद्युत उपभोक्ताओं के लिये जरूरी सूचना
ब्यूरो रिपोर्ट
स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिये एक वरदान है चूंकि स्मार्ट मीटर से उपभोक्तागण वास्तविक समय में बिजली खपत की निगरानी कर अपने बिजली उपभोग को नियंत्रित कर सकते हैं। यह मीटर सटीक बिजली रीडिंग दिखाने में अधिक सक्षम है क्योंकि इस मीटर में बिलिंग व रीडिंग में किसी तरह का मानवीय हस्तक्षेप नहीं है। स्मार्ट मीटर में डाटा स्टोरेज सीधे तौर पर cloud पर होता है जिससे विद्युत उपभोग की जानकारी अधिक लम्बे समय तक सुरक्षित रहती है और किसी भी परिस्थिति में सुरक्षित रखे गये डाटा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
परन्तु प्रदेश भर में कुछ खबरों के माध्यम से स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं को होने वाले मुख्य लाभों पर नकारात्मक तथ्यों से अलग-अलग तरह की भ्रांतियां फैलायी जा रही हैं नया स्मार्ट मीटर पुराने मीटर से फास्ट रीडिंग करता है, नया स्मार्ट मीटर लगने से बिल ज्यादा आयेगा, नये स्मार्ट मीटर लगाने के लिये विभाग द्वारा अतिरिक्त शुल्क लिया जायेगा इत्यादि जैसी शामिल है। सम्मानित उपभोक्ताओं को अवगत कराना है कि नया स्मार्ट मीटर एवं पुराने मीटर ऊर्जा खपत गणना की दृष्टि से समान हैं, नये स्मार्ट मीटर में सूचनाओं के आदान-प्रदान करने की क्षमता होती है एवं विद्युत सम्बन्ध बहाल रखने व काटने के संकेत मिलने पर इसमें लगे हुए स्विच के अनुसार उपभोक्ताओं के विद्युत सम्बन्ध को बहाल व बाधित किया जा सकता है।
चूंकि दोनों मीटर ऊर्जा खपत गणना की दृष्टि से एक ही मीटर है। अतः मीटर बदलने के कारण अधिक बिल आने का सवाल ही नहीं होता। साथ ही उपभोक्ताओं से नये स्मार्ट मीटर लगाने के लिये कोई भी भुगतान एवं अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जायेगा। नये मीटर में विद्युत भुगतान के सभी विकल्प यथावत रहेंगे तथा मोबाईल एप द्वारा विभिन्न ऑनलाईन माध्यमों द्वारा आसानी से भुगतान कर सकते हैं।
अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि नये स्मार्ट मीटर के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की भ्रांतियों पर विश्वास न करें तथा सटीक जानकारी हेतु 1912 पर कॉल कर सकते हैं तथा अपने नजदीकी उपखण्ड कार्यालय पर भी सम्पर्क कर सकते हैं। स्मार्ट मीटर लगने से सभी उपभोक्ताओं को निम्नवत् लाभ होंगे:-
1. बिलिंग में मानवीय हस्तक्षेप समाप्त।
2. बिलिंग सम्बन्धी शिकायतों में कमी से बेहतर उपभोक्ता संतुष्टि।
3. उपभोक्ता को खपत की डिटेल का विवरण मोबाइल एप पर उपलब्ध।
4. रियल-टाईम उपभोग पर सक्रिय रूप से नजर से बचत के अवसरों की पहचान।
5. हर माह मीटर रीडिंग कराने से छुटकारा।
6. बिजली बिल पर लगने वाले ब्याज या लेट फीस से छुटकारा।
7. उपभोक्ता पर भारी बकाया हो जाने जैसी समस्या से छुटकारा।
8. घर बैठे मीटर को मोबाइल एप या ऑनलाइन रिचार्ज करने की सुविधा।
9. प्रीपेड स्मार्ट मीटर स्थापना से वर्तमान में लागू विद्युत दर पर 4% की छूट।
10. छुट्टियों के दिनों में या रात में बैलेंस खत्म होने के बाद भी बिना रूकावट बिजली की उपलब्धता।
11. बजट के अनुसार उपभोक्ता बिजली खर्च पर स्वयं नियंत्रण कर सकेंगे।
12. विद्युत फाल्ट व सप्लाई बाधित होने की तुरंत जानकारी।
13. सोलर लगाने पर इसी मीटर को नेट मीटर में बदल दिया जाएगा।
14. स्मार्ट मीटर के डाटा के आधार पर भविष्य में व्यवस्था में सुधार के लिए योजना बनाने में आसानी।
15. पुराने मीटर को स्मार्ट मीटर से बदलने पर कोई इंस्टॉलेश्न शुल्क नहीं लिया जायेगा