गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून का एक दीपावली महोत्सव
1 min readगोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून का एक दीपावली महोत्सव
” जलाओ दीये पर रहे ध्यान इतना।
अंधेरा धरा पर कहीं रह न पाए।।
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना देहरादून के सदस्यों ने सॉलिटेयर हाइट्स देहरादून में जी एल सुषमा मिश्रा जी के सौजन्य से दीपावली पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया।
सर्व प्रथम सभी सदस्यों द्वारा ध्वज वंदना की गई तथा राष्ट्र -गान गाया गया।दीप प्रज्वलन के साथ सुमन लता भारद्वाज प्रेसिडेंट ने घंटी बजा कर कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा की।
दीपावली पर्व भगवान रामचन्द्र जी के 14 वर्ष के वनवास को पूर्ण कर, लंका विजय के बाद अयोध्या लौटने पर अयोध्यावासियों ने घी के जलाकर अपने मन की प्रसन्नता प्रकट की। मां लक्ष्मी की पूजा का त्योहार दीवाली।
क्लब की प्रेसिडेंट सुमन लता भारद्वाज ने सभी सम्मानित सदस्यों का स्वागत किया और किया और दीपावली की शुभकामनाएं दी।
गायन प्रतियोगिता में अर्चना शर्मा प्रथम
सुषमा मिश्रा द्वितीय
नूतन वर्मा और रश्मि वार्ष्णेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
नृत्य प्रतियोगिता में रुचि भारद्वाज प्रथम
अर्चना शर्मा और
नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर द्वितीय स्थान पर रही।
बंदनवार के बिना तो दीपावली अधूरी है।
बंदनवार प्रतियोगिता में रश्मि वार्ष्णेय और नूतन वर्मा प्रथम,
अर्चना शर्मा और प्रभा सिंह सेक्रेटरी द्वितीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम के अंत में प्रतियोगिता विजेता सहित उपस्थित सभी सदस्यों को खूबसूरत और उपयोगी उपहार, खूबसूरत मोमबत्ती पाकर सभी सदस्य प्रफुल्लित हो उठे।
इस अवसर पर नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर, सुमन लता भारद्वाज प्रेसिडेंट, प्रभा सिंह सेक्रेटरी, योगेश दीवान ट्रेजरार, अनिता जैन, सुषमा मिश्रा,रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शर्मा, किरण वर्मा तथा रुचि भारद्वाज उपस्थित रहे।