Earthquake breaking दिल्ली एनसीआर के साथ उत्तराखंड यूपी में भी भूकंप के आए झटके अफगानिस्तान में था सेंटर
1 min readदिल्ली एनसीआर के साथ उत्तराखंड यूपी में भी भूकंप के आए झटके अफगानिस्तान में था सेंटर
ब्यूरो रिपोर्ट
10:20 पर अफगानिस्तान भूकंप के झटके महसूस किए गए जो रिएक्टर पैमाने पर 7.8 बताया जा रहा है पाकिस्तान के साथ भारत में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं दिल्ली पंजाब उत्तराखंड यूपी के साथ कई अन्य स्थानों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से भागते नजर आए भूकंप के झटके तकरीबन 2 से 3 सेकंड तक महसूस किए गए।
एनसीआर के साथ राजधानी देहरादून में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं 10:21 पर भूकंप के झटके महसूस होने से लोगों में हड़कंप मच गया । लोग अपने घरों से बाहर निकल आए भूकंप के झटके तकरीबन 3 सेकंड तक थे जिसकी वजह से लोगों में दहशत देखने को मिली है। राजधानी देहरादून में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उत्तराखंड में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं बताया जा रहा है कि दिल्ली नोएडा एनसीआर उत्तर प्रदेश के कई बॉर्डर इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
Earthquake of Magnitude:6.6, Occurred on 21-03-2023, 22:17:27 IST, Lat: 36.09 & Long: 71.35, Depth: 156 Km ,Location: 133km SSE of Fayzabad, Afghanistan for more information Download the BhooKamp App https://t.co/kFfVI7E1ux @ndmaindia @Indiametdept @moesgoi @PMOIndia pic.twitter.com/sJAUumYDiM
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) March 21, 2023
लोगों का कहना है कि जब वे खाना खा रहे थे तो उस वक्त उन्हें भूकंप के झटके महसूस हुए कुछ लोग अपने घरों के बाहर इवनिंग वॉक कर रहे थे उन्हें भी भूकंप के झटके महसूस हुए हैं लोग एक दूसरे से जानकारी ले रहे हैं ।
किस तरह से भूकंप आया और साथ ही भूकंप कितने रिक्टर पैमाने पर है इसकी भी जानकारी जुटाई जा रही है आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम में भी जानकारी जुटाई जा रही है दिल्ली नोएडा एनसीआर में भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर भूकंप कितने रिएक्टर पर था जिस तरह से भूकंप आया है देहरादून में लोग एक दूसरे को मैसेज और फोन के जरिए जानकारी ले रहे हैं।
फिलहाल जिस तरह से भूकंप आया है इससे लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिला है भूकंप के झटके आने से लोगों में खौफ है ।
A major #earthquake measuring at least 7.7 on the Richter scale has occurred in South Asia. 1. Remain calm. 2. Follow the instructions of the authorities. 3. Make sure that you and your family are well. 4. Try to help other people who may need help. 5. Stay away from buildings. pic.twitter.com/VuMBcJ54Op
— International Human Rights Foundation (@IHRF_English) March 21, 2023
राजधानी में सबसे ज्यादा भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जहां लोग एक दूसरे से भूकंप के बारे में जानकारी ले रहे है लोग अपने घरों के बाहर निकल आए और काफी देर तक लोगों को भूकंप के झटके आने की वजह से दहशत का माहौल देखने को मिला है जिस तरह से भूकंप आया है। लोगों के दहशत का माहौल देखने को मिला है।