News breaking IELTS परीक्षा के पेपर में गड़बड़ी को लेकर यूपी सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
1 min readIELTS परीक्षा के पेपर में गड़बड़ी को लेकर यूपी सीएम योगी को भेजा ज्ञापन
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने IELTS एग्जाम की गड़बड़ी के मामले में देहरादून में एक प्रेस वार्ता की संघ का कहना है कि आईईएलटीएस परीक्षा के पेपर को लेकर आ रहे वाहन को साजिश के तहत रोकने का प्रयास किया गया वाहन के गेट को खोल कर सील पैक को तोड़ने की भी बात सामने आई।उत्तराखंड बेरोजगार संघ ने इस पूरे मामले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी पत्र लिखा ।
संघ का कहना है कि विदेश परीक्षा के जरिए भारी संख्या में छात्र-छात्राएं जाते हैं ऐसे में परीक्षा के पेपर को लेकर आ रहे वाहन को साजिश के तहत रोका गया।
बेरोजगार संघ का कहना है कि परीक्षा में गड़बड़ी करके देश की साख को दांव पर लगाने का एक गिरोह सक्रिय है जो अब पेपर वितरण के दौरान हेराफेरी करने की नाकाम कोशिश में लगा हुआ है।
बेरोजगार संघ ने इस पूरे मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश मंत्री गोपी को भी पत्र लिखा है इतना ही नहीं विदेश मंत्रालय राज्यपाल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूपी के डीजीपी उत्तराखंड के डीजीपी को भी पत्र लिखा गया है।
साथ ही पूरे मामले में जानकारी भी दी गई बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार उपाध्यक्ष राम कंडवाल जितेंद्र ध्यानी नितिन दत्त हरिओम भट्ट मोहनपुरा कुलदीप रमेश चौहान संदीप चौहान विशाल चौहान सचिन खन्ना के साथ भारी संख्या में अन्य सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।
सरकार के मामले में सख्त कार्रवाई कर रही है आरोपियों की जमानत को भी रद्द कराने के लिए प्लान कर रही है दूसरी तरफ आरोपियों के अवैध तरीके से अर्जित संपत्ति को भी जब्त करने के लिए प्लान तैयार किया गया है। जिस तरह से प्रदेश सरकार ने कदम उठाया है। ऐसे में नकल माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।