South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

1 min read

छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर लिया हिस्सा

By सोहन सिंह 

खंड स्तरीय खेल महाकुम्भ का शुभारंभ डैमबगड़ (नंदानगर) मे ज्येष्ठ प्रमुख अब्बल सिंह कठैत, जिला पंचायत सदस्य बूरा वार्ड के सदस्य नंदिता रावत व सामाजिक कार्यकर्ता कर्नल हरेंद्र रावत , पूर्व प्रदेश मंत्री बलवीर घुनियाल ,भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश सिंह रावत, विधायक प्रतिनिधि देव सिंह नेगी, अध्यक्ष व्यापार संघ नंदानगर नंदन सिंह रावत,अनिल बिष्ट क्षेत्र पंचायत सदस्य लुंतरा, कंचन सिंह नेगी क्षेत्र पंचायत सदस्य कनोल, LIC अभिकर्ता, दीवान सिंह नेगी, व नंदानगर के समस्त जिला पंचायत सदस्य,प्रधानगण,क्षेत्र पंचायत सदस्यगण,सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर खंड स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के प्रतिनिधि करण सिंह फरस्वाण द्वारा किया गया।

 

प्रथम दिवस के कार्यक्रम में टीम खेल स्पर्धा ,अंडर-14 के कबड्डी बालक वर्ग मे प्रथम फरखेत द्वितीय बूरा तृतीय-उस्तोली व बालिका वर्ग मे प्रथम- बूरा, द्वितीय उस्तोली तृतीय फरखेत,खो-खो स्पर्धा बालक वर्ग मे प्रथम सेमा, द्वितीय फरखेत, तृतीय बूरा, बालिका वर्ग मे प्रथम फरखेत, द्वितीय सेमा, तृतीय उस्तोली, एवं वॉलीबाल स्पर्धा बालक वर्ग मे प्रथम फरखेत द्वितीय उस्तोली,अंडर-17 बालक कबड्डी मे प्रथम उस्तोली, द्वितीय फरखेत, तृतीय बूरा, बालिका वर्ग मे प्रथम बूरा द्वितीय उस्तोली, तृतीय फरखेत, वॉलीबाल बालक वर्ग मे प्रथम उस्तोली,द्वितीय फरखेत तृतीय बूरा, बालिका वर्ग मे प्रथम उस्तोली,द्वितीय सितेल,खो-खो बालक वर्ग मे प्रथम बूरा, द्वितीय फरखेत,और द्वितीय दिवस के अवसर पर एकल खेल स्पर्धाओं मे अंडर 14 के 60 मी.बालक वर्ग दौड़ में प्रथम आशीष द्वितीय आदित्य, तृतीय रोहित,बालिका वर्ग मे प्रथम कविता, द्वितीय संगीता,तृतीय संजना, 600मी. दौड़ में प्रथम अजय खनेड़ा, द्वितीय रणवीर,तृतीय बोबी, बालिका वर्ग मे प्रथमदीक्षा,द्वितीय दिव्या,तृतीय दिया, लंबी कूद बालक वर्ग में प्रथम आशीष,द्वितीय ऋतिक, तृतीय मेदांश, बालिका वर्ग मे प्रथम दीक्षा,द्वितीय संगीता,तृतीय अनुष्का, अंडर-17 मे 100 मी. दौड़ बालक वर्ग- प्रथम लोकपाल, द्वितीय प्रियांशु,तृतीय जीवन सती, बालिका वर्ग मे – प्रथम स्नेहा,द्वितीय बबिता,तृतीय महक, 200 मीटर बालक बालिका वर्ग – प्रथम रोहित-स्नेशा,द्वितीय मयंक-बद्री,तृतीय कुलदीप-मोनिका,400 मीटर बालक बालिका वर्ग – प्रथम अभिषेक-बबिता,द्वितीय पवन -रोशनी,तृतीयमोहित-सालिनी, 800 मीटर -प्रथम मनदीप-जयंती,द्वितीय रोहित-चांदनी,तृतीय निखिल -दिव्या, 1500 मीटर – प्रथम अर्जुन-कविता,द्वितीय रोहित -ममता,तृतीय जयपाल-आरती, 3000मीटर- प्रथम दीपक-आरती,द्वितीय उमेश-अनुराधा, लंबीकूद- प्रथम धनंजय-रोशनी,द्वितीय शिवम् -लक्ष्मी,तृतीय दीपक-आरती,गोलाफेंक- प्रथम जीवन -चंद्रा,द्वितीयनवीन-संध्या,तृतीयशिवम् -भावना, चक्काफेंक- बालक वर्ग – प्रथम पियूष,द्वितीय प्रकाश तृतीय नितिन, भाला फेंक बालक वर्ग – प्रथम वीरेंद्र द्वितीय हिमांशु,तृतीय अजय, एवं अंडर-20 के सभी खेल प्रतियोगिताओ का सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया सभी बच्चों को मैडल और प्रमाण पत्र मुख्य अतिथियों द्वारा वितरण किए गए बच्चों को पुरस्कार की धनराशि डीबीटी खातों के माध्यम से की किया जाएगा!

 

समापन के अवसर पर प्रदान उस्तोली महावीर सिंह बिष्ट, पत्रकार एवं सामाजिक कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह राणा, विनोद मनोडी, एवं निर्णायक ब्लॉक् क्रीड़ा समन्वयक (प्रा0शि0) हिम्मत सिंह रावत , ब्लॉक् क्रीड़ा समन्वयक (मा0शि0) सीमा कुंवर,राम सिंह बिष्ट, रघुवीर सिंह भंडारी, राकेश सिंह बिष्ट,शैलेन्द्र पुंडीर, कुलदीप सिंह नेगी, माधो राम, दीवान सिंह नेगी, रमेश रावत, एवं अभिलेख मे -पूनम बिष्ट,आरती खाती,प्रवीण कठैत, देवेश उनियाल, रोहिताश गौड़, ने अपना योगदान दिया! इस अवसर पर बबीता जोशी, आशा राम चमोली, बिजेंद्र नेगी, पुष्कर आगरी, तथा स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर मयंक, डॉक्टर सौरभ कुकरेती,मनीष पुरोहित,अजीत सिंह बिष्ट एवं सुरक्षा कर्मी आदि उपस्थित रहे,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!