धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
1 min read

धूमधाम से मनाया गया बाल दिवस
ब्यूरो रिपोर्ट
गोल्डन लायनेस क्लब दून आराधना का बाल दिवस, डायबिटीज अवेयरनेस कैंप, फंड राइजिंग कार्यक्रम तथा शादी कार्ड बनाओ प्रतियोगिता का सफल आयोजन।
बहुत सुंदर हैं उपवन के नजारे।
मुझे हर फूल करता है इशारे।
आओ घड़ी भर को आराम कर लो।
बहुत थक गए हो विश्राम कर लो।
आराम की मुझको जरूरत नहीं है।
विश्राम की मुझको फुर्सत नहीं है।
कहने वाले चाचा नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में मनाया जाता है।
गोल्डन लाइनेस क्लब दून आराधना देहरादून
के सदस्यों ने 15 नवम्बर को बाल दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया।
सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर गणेश वंदना की गई। सभी सदस्यों ने ध्वज वंदना की, राष्ट्रगान गाया तथा विश्व शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ।
तत्पश्चात क्लब की अध्यक्ष सुमन लता भारद्वाज ने घंटी बजा कर कार्यक्रम प्रारंभ करने की घोषणा की।
इस अवसर पर बच्चों के बीच दो प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता तथा पेंटिंग प्रतियोगिता। पेंटिंग प्रतियोगिता में रेनित भारद्वाज प्रथम कृतिका सेठ द्वितीय तथा समृद्धि श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे।
फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में अनन्या सोनी प्रथम, सात्विक गोयल द्वितीय तथा प्रीषा सोनी तृतीय स्थान पर रहे। सभी बच्चों ने बहुत अच्छी ड्राइंग बनाई तथा सजे धजे बच्चे बहुत ही सुंदर लग रहे थे। एक नन्ही बच्ची कृतिका सेठ अखबार बनी थी उसने अखबार के विषय में जानकारी दी। समृद्धि श्रीवास्तव भी बहुत ही सुंदर लग रही थी ।मानविक त्यागी को विशेष पुरस्कार दिया गया। रिया गैरोला, सेजल सिंह, वर्चस्व सिंह, आरोही, रान्या भारद्वाज को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉक्टर सुखजिंदर ने सभी सदस्यों को डायबिटीज जैसी भयंकर बीमारी से बचने के उपाय बताएं । उन्होंने हम सभी को बहुत ही उपयोगी बातें बताई। उन्होंने बताया कि यदि माता-पिता दोनों को डायबिटीज है तो बच्चे में डायबिटीज होने की बहुत अधिक संभावना बढ़ जाती है इसलिए फास्ट फूड खाने से बचें और लगातार व्यायाम करें स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं।
क्लब के सदस्यों ने fund raising कार्यक्रम के अंतर्गत धनराशि एकत्रित की।
शादी कार्ड बनाओ प्रतियोगिता में चयनिका दीवान प्रथम तथा अर्चना शर्मा द्वितीय स्थान पर रहे ।
कार्यक्रम का संचालन नूतन वर्मा जिला मेंटोर ने किया। इस अवसर पर कमेटी चेयरपर्सन रश्मि वार्ष्णेय तथा अर्चना शर्मा को क्लब की ओर से उपहार देकर सम्मानित किया गया । डिस्ट्रिक्ट मेंटोर नूतन वर्मा को क्लब में उपहार देकर सम्मानित किया। प्रतिभागी और विजेता बच्चों को पुरस्कार अर्चना शर्मा जी के सौजन्य से दिए गए।
स्वादिष्ट जलपान की व्यवस्था नूतन वर्मा , प्रभा सिंह, योगेश दीवान रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शाह के सौजन्य से की गई। बहुत ही सुखद वातावरण में आज की बैठक संपन्न हुई।
इस अवसर पर नूतन वर्मा डिस्ट्रिक्ट मेंटोर, सुमन लता भारद्वाज प्रेसिडेंट, प्रभा सिंह सेक्रेटरी, योगेश दीवान कोषाध्यक्ष, अर्चना शर्मा, रश्मि वार्ष्णेय, अर्चना शाह सदस्य, किरण वर्मा, पूजा सेठ तथा अरुणा त्यागी उपस्थित रहे।