Jhansi Medical College fire झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात शिशु की मौत
1 min read

Jhansi Medical College fire झांसी मेडिकल कॉलेज में 10 नवजात शिशु की मौत
ब्यूरोरपोर्ट झांसी
Jhansi Medical College fire NICU उत्तर प्रदेश के झांसी मेडिकल कॉलेज के NICU में 10 नवजात शिशु की मृत्यु हो गई है बताया जा रहा है कि अचानक NICU में आग लग गई।NICU वार्ड में भर्ती 49 नवजात शिशुओं में से 10 की मौत हो गई जबकि 37 नवजात शिशु को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया
घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को तत्काल मामले की जांच के लिए भेजा । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया X में लिखा है कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए गए साथी 12 घंटे में सचिव स्वास्थ्य और डीआईजी स्तर के अधिकारी अपनी रिपोर्ट सौंपेगे।
आखिर इतना बड़ा हादसा क्यों और कैसे हुआ
चश्मदीदों का कहना है कि आग इतनी भीषण थी कि किसी की भी हिम्मत वार्ड में जाने की नहीं हुई उनका कहना है कि सभी के परिजन बाहर थे और अचानक हॉस्पिटल से धुंआ निकलना शुरू हुआ।
आग लग गई जिसकी वजह से इतना बड़ा हादसा हो गया अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है आज सुबह 5:00 बजे उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मौके पर पहुंचे उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से घटना की जानकारी ली और उचित कार्रवाई के निर्देश दिए
आपको बता दें कि पूरे घटना की तीन स्तरीय जांच शुरू हो गई है
स्वास्थ्य विभाग अपने स्तर से मामले की जांच कर रहा है जबकि पुलिस प्रशासन की टीम भी मामले की जांच करेगा और मजिस्ट्रियल जांच के लिए आदेश दिए गए
वहीं अस्पताल में अपराध अफरा तफरी का माहौल है क्योंकि जिन नवजात शिशुओं का इलाज चल रहा था उनके परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
किस की लापरवाही से 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई है जिस तरह से सरकार ने पूरे मामले को लेकर कड़ा रुख अख्तियार किया है ऐसे में माना जा रहा है कि जल्द ही पूरे मामले पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटना की लेकर बड़ा एक्शन लेगे तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। मगर अब जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर में हादसा क्यों हुआ और उसके पीछे क्या वजह थी ?
