CM Dhami reached at Pan Bhandar अचानक उपकार पान भंडार पर क्यों पहुंच गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
1 min read

CM Dhami reached Pan Bhandar अचानक उपकार पान भंडार पर क्यों पहुंच गए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
काफिला रोक, लोगों से मिलने पहुंचे मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी।
दिल्ली दौरे से लौटे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को यमुना कॉलोनी चौक में काफिला रुकवाकर पुराने परिचित दुकानदारों एंव आम जन से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। अपनी पुरानी यादों को ताजा करते हुए मुख्यमंत्री दुकानों में खरीदारी करने पहुंचे।
मुख्यमंत्री ने उपकर पान भंडार में ‘ राजेश कुमार ‘ राजू भैया’ से भी मुलाकात की। मुख्यमंत्री को अपने बीच में पाकर राजेश कुमार भावुक नज़र आए। मुख्यमंत्री ने अन्य लोगों से भी मुलाकात कर उनके हाल चाल जाना एवं सरकार की विभिन्न योजनाओं का फीडबैक भी लिया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कार्यशैली के सभी लोग कायल हैं आज एक बार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने फिर अपनी पुरानी कार्य शैली को ताजा करते हुए यमुना कॉलोनी के पान के भंडार पर पहुंचे जहां पर पान भंडार राजेश से उन्होंने बातचीत की ।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी काफी देर तक कई मुद्दों को लेकर दुकानदार से बातचीत की और दुकानदार का हाल-चाल भी जाना। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिस सादगी के साथ में दुकानदार के पास में पहुंचकर बातचीत की इससे दुकानदार को भी बहुत सुखद अनुभूति हुई ।
दुकानदार का कहना है कि उन्हें यह पहली बार ऐसा देखने को मिला है कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री खुद उनकी दुकान पर पहुंचे उनका हाल-चाल जाना ।
उनके बारे में बातचीत की साथ ही सरकार की कई योजनाओं के बारे में भी बातचीत की। इस तरह से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जब भी मौका मिलता है आम लोगों के बीच में जाते हैं उनसे बातचीत करते हैं और सरकार के कामकाज का फीडबैक भी लेते हैं साथ ही सरकारी योजनाओं के बारे में चर्चा करते हैं
यकीनन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की यह कार्यशैली उन्हें जननायक बनती है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी इसी कार्यशैली से आम लोगों के बीच में सादगी और कुशल व्यवहार के लिए जाने जाते हैं।