केदारनाथ की जीत ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को बचाया है- सुनीता प्रकाश
1 min read
केदारनाथ की जीत ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को बचाया है- सुनीता प्रकाश
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कुर्सी को बचा लिया है.यह बात कांग्रेस की प्रदेश प्रवक्ता सुनीता प्रकाश ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. उनका कहना है की केदारनाथ की जीत से सीएम धामी बहुत उत्साहित हैं. क्योंकि केदारनाथ की जनता ने मुख्यमंत्री की कुर्सी को बचा लिया है.
इसलिए मुख्यमंत्री धामी राहत की सांस ले रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री को आंकलन करना चाहिए कि केदारनाथ की 30 हज़ार से अधिक की जनता ने भाजपा सरकार के खिलाफ भी मतदान किया है. उन्होंने कहा की केदारनाथ उपचुनाव में 30 हज़ार 627 से अधिक वोट मुख्यमंत्री और भाजपा के खिलाफ पड़ा है. जबकि 23814 वोट पाकर मुख्यमंत्री इसे विकास कार्यों की जीत बता रहे हैं.
केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत की बड़ी वजह सहानुभूति है. उन्होंने कहा कि वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव में केदारनाथ की जनता भाजपा को सबक सिखाएगी. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री धामी के 2027 के मुकाबले से कांग्रेस के बाहर होने के दावे को भी झूठा करार दिया है.