एम डी ने उपभोक्ताओं से ओ टी एस स्कीम का लाभ लेने की की अपील
1 min read
एम डी ने उपभोक्ताओं से ओ टी एस स्कीम का लाभ लेने की की अपील
ओ टी एस योजना बकायेदारों के लाभकारी*एम डी
कासिमाबाद गाज़ीपुर۔ प्रबंध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम,वाराणसी द्वारा विद्युत वितरण खंड- कासिमाबाद गाजीपुर में OTS कैंप का निरीक्षण किया, एवं सभी उपभोक्ताओं से इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने हेतु अपील की।
इस दौरान उन्होंने उपस्थित सभी लोगों तथा बिजली विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को उपभोक्ताओं को OTS योजना का अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने हेतु उचित दिशा निर्देश दिए। साथ ही साथ उन्होंने इस योजना का व्यापक रूप से प्रचार प्रसार कर जन जन तक इसका लाभ पहुंचाने की अपील कि जिससे सीधे तौर पर उपभोक्ताओं को इस ओ टी एस योजना लाभ मिल सके।
इस दौरान उपभोक्ताओं से टोटल 110 ओ टी एस सी एस पी सहित 5.6 लाख रुपए वसूल किए गए।
इस अवसर पर प्रबंध निदेशक शंभू कुमार पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड अधिशासी अभियंता शुभेंदु शाह,उपखंड अधिकारी एस के सिंह,अवर अभियंता शैलेंद्र ओझा,बड़े बाबू एकराम सिद्दीकी, अवर अभियंता आर एन सिंह, लाइन स्टाफ अखिलेश गौतम, जितेंद्र सिंह, लाइनमैन, एस एस ओ तथा बृजेश यादव, राहुल सिंह, रुद्र प्रताप, मीटर रीडर अशोक एवं राहुल कंप्यूटर ऑपरेटर महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।