कैपेसिटर बैंक की स्थापना से वोल्टेज एवं पावर फैक्टर की गुणवत्ता में होगा सुधार
1 min read

कैपेसिटर बैंक की स्थापना से वोल्टेज एवं पावर फैक्टर की गुणवत्ता में होगा सुधार
ब्यूरो रिपोर्ट
उत्तराखण्ड प्रदेष की विशम भौगोलिक संरचना तथा मौसम की विपरित परिस्थतियों में विद्युत वितरण तंत्र को मजबूती देने के लिये यूपीसीएल द्वारा समय-समय पर आधुनिक तकनीक पर आधारित उपकरणों का इस्तेमाल किया जता है। मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देषों तथा ऊर्जा क्षेत्र को ओर अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु यूपीसीएल हर सम्भव प्रयास कर रहा है।
चूँकि प्रदेष भर में कुछ स्थानों पर खराब पॉवर फैक्टर ;च्ण्थ्ण्द्ध तथा मुख्यतः पहाड़ी क्षेत्रों में लम्बे स्पानों के चलते कम वोल्टेज की समस्या बनी रहती है जिससे विद्युत आपूर्ति की स्थिति खराब होने की आषंका रहती है। इस हेतु वर्तमान में यूपीसीएल द्वारा प्रदेष भर में कुल 61 नग 33/11 के0वी0 उपसंस्थानों के कुल 101 नग परिवर्तकों के लिये कैपेसिटर बैंक ;ब्ंचंबपजवत ठंदाद्ध की स्थापना का कार्य किया जा रहा है।
प्रबन्ध निदेषक द्वारा अवगत कराया गया कि पावर सिस्टम नेटवर्क में कैपेसिटर बैंक की स्थापना एक ळंउम ब्ींदहमत च्तवरमबज षामिल होगा। यूपीसीएल द्वारा प्रदेष भर में कैपेसिटर बैंक की स्थापना का कार्य मार्च 2025 तक पूर्ण किया जाना प्रस्तावित है तथा योजना के सफल क्रियान्वयन होने से उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति की गुणवत्ता में और सुधार आयेगा साथ ही वोल्टेज की गुणवत्ता में सुधार होने से प्रदेष में सिंचाई एवं पेयजल परियोजना की दक्षता में भी वृद्धि होगी।
कैपेसिटर बैंक ;ब्ंचंबपजवत ठंदाद्ध की स्थापना से निम्न फायदे होंगेः-
ऽ सम्मानित उपभोक्ताओं को लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगा।
ऽ पॉवर फैक्टर ;च्ण्थ्ण्द्ध बेहतर होगा।
ऽ ज्मबीदपबंस स्वेेमे कम करने में मदद मिलेगी।
ऽ वितरण तंत्र और अधिक सुदृढ़ होगा तथा आउटेज में कमी आयेगी।
ऽ स्पदम स्वेेमे में कमी आयेगी।
ऽ लाईनों में फाल्ट की समस्या से निजात मिलेगा।
ऽ परिवर्तकों के दबाव को कम किया जा सकेगा।