South Asia 24×7 का मतलब पक्की खबर, देश और जहान की ताजातरीन खबरें,पत्रकारिता की नई आधारशिला, निष्पक्षता और पारदर्शिता अब, South Asia 24×7 पर खबर ग्राउंड जीरो से, मंझे हुए संवाददाताओं के साथ,हर जन मुद्दे पर, सीधा सवाल सरकार से ,सिर्फ South Asia 24 ×7 पर,पत्रकारिता की मजबूती के लिए जुड़िए हमारे साथ, South Asia 24×7 के यूट्यूब चैनल,फेसबुक और ट्विटर पर क्योंकि हम करते है बात मुद्दे की

South Asia24x7

Hindi News, Breaking News in Hindi, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi,South Asia24x7

South Korea plane crash साउथ कोरिया में विमान क्रैश 65 की मौत Plane rash in Korea in South Korea 65 casualty

1 min read

साउथ कोरिया में विमान क्रैश 65 की मौत Plane rash in Korea in South Korea 65 casualty

Southasia 24×7

In South Korea plane crash 61 casualty confirm rescue operation continue साउथकरिया में 65 यात्रियों की मौत हो गईह 181 यात्री विमान में सवार थे। 43 मिनट तक विमान में आग लगी रही बचाव राहत का काम जारी है।

 

BreakingNews | Plane drives off runway and crashes at #MuanInternationalAirport in #SouthKorea, 23 casualties confirmed

The #JejuAir plane, which was carrying 175 passengers and six flight attendants, was flying back from Thailand and the accident took place while it was landing, the report said. The airport is in southern South Korea.

By DD News

 

#PlaneCrash #Seoul

थाईलैंड से लौट रहे विमान का कोरिया के एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान क्रैश हो गया जिसकी वजह से 65 यात्रियों की मौत हो गई है जबकि दो यात्रियों को जिंदा निकाल लिया गया है साउथ कोरिया की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक बचाव रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है

Rescue operation keep on

मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है बताया जा रहा है कि 43 मिनट तक विमान में आग लगी रही आग बुझाने का काम चला रहा मगर जिस तरह से विमान क्रैश हुआ है यह भी बताया जा रहा है कि पायलट ने विमान को सुरक्षित उतारने की  कोशिश की.

 

आसमान में काफी देर तक विमान उड़ता रहा और लैंडिंग गियर में खराबी होने की वजह से विमान एयरपोर्ट की दीवार से टकरा गया जिसकी वजह से बड़ा धमाका हुआ और विमान में आग लग गई .

181 यात्री सवार बताए जा रहे हैं कोरिया की जांच एजेंसी टर्मिनल के अधिकारी और लोकल एडमिनिस्ट्रेशन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं जहां रिस्क ऑपरेशन चल रहा है लैंडिंग गियर में किस तरह की खराबी आई इसको लेकर भी जांच चल रही है

साउथ कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक एयरपोर्ट पर लैंड करते वक्त प्लेन के लैंडिग गियर में खराबी आई थी। इसकी वजह से प्लेन के बिना लैंडिंग गियर के लैंड करना पड़ा।

लैंड करने के बाद प्लेन रनवे पर फिसलता हुआ, एयरपोर्ट की फैंस (बाउंड्री) से टकराकर क्रैश हो गया। एजेंसी के मुताबिक विमान में 6 क्रू मेंबर और 175 यात्री सवार थे।

हादसा भारतीय समय के मुताबिक सुबह 5:37 बजे (लोकल टाइम सुबह 9:07 बजे) हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक एयरपोर्ट पर सभी लोकल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स रद्द कर दी गई हैं।

Top news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!